युवाओं के लिए लगा औद्योगिक प्रेरणात्मक शिविर

Post by: Poonam Soni

इटारसी। एमएसएमई रेस्टिंग स्टेशन (MSME Resting Station) भोपाल द्वारा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र होशंगाबाद के सहयोग से शासकीय आईटीआई (Govt ITI Itarsi) इटारसी में एक दो दिवसीय औद्योगिक प्रेरणात्मक शिविर युवाओं के लिए आयोजित किया।
शिविर में संयुक्त निदेशक एमएसएमई डीडी गजभिये (Joint Director MSME DD Gajbhiya) ने विभाग की गतिविधियों के बारे में युवाओं को बताया। सहायक निदेशक ग्यारसी प्रसाद ने उद्यमिता के बारे में जानकारी दी। प्राचार्य आईटीआई इटारसी राजेश जावलकर (Principal ITI Itarsi Rajesh Javalkar) ने युवाओं को अपने अनुभव बताये कि किस तरह रोजगार करके जीवन में सफल बन सकते हैं। उद्योग केन्द्र के सहायक प्रबंधक सुनील शर्मा (Assistant Manager Sunil Sharma) ने विभाग की योजनाओं के बारे में बताया। अजय मंजारिया ने युवाओं को स्वरोजगार का महत्व बताकर स्वरोजगार करने के टिप्स बताये। कार्यक्रम में तबरेज अल्वी, मंजू मिश्रा, जागृति मोरे एवं 60 युवक-युवती उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!