इटारसी। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) से आज उद्योग संघ के प्रतिनिधियों ने मुलाकात करके औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पीयूष षर्मा भी मौजूद रहे। बैठक में ग्रेन मर्चेंट एसोसिएषन के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, अनिल राठी, विपिन चांडक, कुलदीप रघुवंशी, गोपाल शर्मा भी शमिल हुए।
उद्योग संघ के सचिव मोहन खंडेलवाल ने विधायक डाॅ शर्मा से औद्योगिक क्षेत्र में बनने वाली रोड एवं नाली के साथ ही औद्योगिक इकाइयों पर लगने वाले दोहरे करारोपण, भूभाटक, संधारण शुल्क एवं नगर पालिका संपत्ति कर तथा नई इकाइयों को मिलने वाली सब्सिडी के संबंध में चर्चा की। विधायक ने तत्काल महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र से चर्चा कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए एवं मंत्री से चर्चा करने का आश्वासन भी दिया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
उद्योग संघ प्रतिनिधियों ने की विधायक से चर्चा

For Feedback - info[@]narmadanchal.com