होशंगाबाद। शासकीय नर्मदा महाविद्यालय में वर्ल्ड बैंक परियोजना (World Bank Project) के अंतर्गत कैरियर काउंसलिंग समिति कैरियर संबंधी अवसर विषय पर वर्चुअल सेमीनार का आयोजन हुआ। संयोजक डॉ मीना कीर ने स्वागत उद्बोधन एवं विषय परिवर्तन के साथ सेमिनार की प्रासंगिकता कहानी और उदाहरणों के माध्यम से प्रस्तुत की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ओएन चोबै (Principal Dr. ON Chobey) ने छात्रों को आत्म निर्भर भारत अभियान एवं शिक्षा को संदर्भित करते हुए विद्यार्थियों को रोजगार परक गतिविधियों की जानकारी दी। साथ ही दक्षता विकास सुविधाओं का उपयोग कैसे करें विषय पर जानकारी प्रदान की। डॉ. बीसी जोशी ने कौशल विकास के प्रशिक्षणओं की आवश्यकता एवं महत्व के संबंध में जानकारी दी। सैडमेप की ट्रेनिंग ऑफिसर शरद मिश्रा ने ऑनलाइन सेमिनार में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में सब्सिडी के मापदण्डो को बताया। डॉ विनय गोखले ने कोविड.19 के इस दौर में रक्षा क्षेत्र में युवाओं को जोड़कर डिफेंस के क्षेत्र में रोजगार एवं विभिन्न अवसरों की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर डाॅ. तिवारी, डाॅ. रश्मि तिवारी, आशा ठाकुर, डॉ. एससी हर्णे, डॉ. हंसा व्यास, डॉ. कल्पना भारद्वाज, डॉ. कल्पना भारद्वाज सहित अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।