इटारसी। इनरव्हील क्लब इटारसी न्यू ने शनिवार को न्यास कॉलोनी स्थित वृद्ध आश्रम में एक उपयोगी स्वास्थ्य जांच एवं सेवा शिविर का आयोजन किया। क्लब का यह प्रयास वृद्धजनों के स्वास्थ्य की देखभाल और उन्हें सम्मान देने पर केंद्रित रहा।
इस अवसर पर, क्लब की पहल पर वृद्ध आश्रम के सभी निवासियों के ब्लड प्रेशर (बीपी) और शुगर की मुफ्त जांच करवाई गई। यह महत्वपूर्ण जांच प्रख्यात चिकित्सक डॉ. राकेश बत्रा द्वारा उनके सहायक ललित बत्रा के साथ मिलकर की गई।
जांच के दौरान, 6 वृद्धजनों में हाई बीपी और शुगर की मात्रा बढ़ी हुई पाई गई। क्लब ने तुरंत संज्ञान लेते हुए, इन सभी प्रभावित वृद्धजनों को आवश्यक दवाइयां भी उपलब्ध कराईं, ताकि उनका उपचार तत्काल शुरू हो सके।
सेवा और सम्मान का कार्यक्रम
स्वास्थ्य जांच के अलावा, क्लब सदस्यों ने वृद्धजनों के बीच सेवा भाव से कई वस्तुओं का वितरण किया।
- गर्म कपड़े और फल : क्लब की ओर से वृद्धजनों को ठंड से बचाव के लिए मोजे वितरित किए। साथ ही, उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सेवफल और जलपान के लिए कचोरी भी बांटी।
इस कार्य में क्लब की फाउंडर कीर्ति दुबे, सचिव प्रीति अग्रवाल, संगीता मालवीय, सीमा सोनी, अवनी अग्रवाल और अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहीं और उन्होंने वृद्धजनों से आत्मीयता से बातचीत की। क्लब ने अपनी नि:स्वार्थ सेवा के लिए डॉ. राकेश बत्रा एवं उनके सहायक ललित बत्रा को पौधे और उपहार भेंट कर उनका सम्मान किया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया।









