इटारसी। इनरव्हील क्लब ऑफ इटारसी एवं सेवा सदन के द्वारा बंदियों के लिए नर्मदापुरम जेल में नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया है। अध्यक्ष सविता आर साहू ने कहा कि हमारा उद्देश्य उस व्यक्ति तक पहुंचना है जहां हमारे किसी सहयोग से समस्याएं हल हो सकें।
उन्होंने जानकारी दी कि अनेकों ऐसी जेलें हैं जहां स्थान की कमी हैं और कैदियों की संख्या ज्यादा। इस समस्या पर सरकार को विचार करना चाहिए। क्लब सचिव मीना अग्रवाल ने कहा कि मैं इनरव्हील क्लब ऑफ इटारसी की ओर से आपको विश्वास दिलाती हूं फिर जब भी जेल परिसर में स्वास्थ संबंधी शिवर लगाने की आवश्यकता होगी हम तैयार हैं और निरंतर सहयोग करेंगे। शिविर में लगभग 45 महिला कैदी एवं 30 पुरुष कैदियों ने जांच करवाई। क्लब की ओर से निशुल्क दवाई दी गई।