भोपाल। भारतीय रेलवे में स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत के तहत स्वच्छता अभियान 4.0 का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत दिनांक 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2024 तक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से स्वच्छता से संबंधित कार्यवाही की जा रही है। मण्डल रेल प्रबंधक श्री देवाशीष त्रिपाठी के मार्गदर्शन में और सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया के निर्देशन में भोपाल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर खान-पान यूनिटों, स्टालों, फूड प्लाजा, रिफ्रेशमेंट रूमों और स्वास्थ्य यूनिटों की स्वच्छता की जांच की गई।
स्वच्छ आहार दिवस के अवसर पर, अधिकारियों द्वारा स्टेशनों पर स्थित खानपान स्टालों पर बेची जा रही सामग्री की गुणवत्ता, वैधता तिथि, और साफ-सफाई की गहन जांच की गई। इसके तहत भोपाल स्टेशन के फूड प्लाजा और इटारसी, बीना एवं गुना स्टेशन पर संचालित रिफ्रेशमेंट रूमों की गहन निरीक्षण किया गया, जिसमें बेची जा रही खाद्य सामग्री की गुणवत्ता और उनकी वैधता तिथि की जांच की गई। रेलगाडिय़ों के पेंट्रीकार में भी वाणिज्य और परिचालन विभाग के पर्यवेक्षकों ने खाद्य सामग्री की जांच की, साथ ही वेंडरों के पास उपलब्ध सामग्री की गुणवत्ता और वैधता तिथि की भी समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त प्लेटफार्मों पर बिक रहे पैकिंग आइटमों और बोतल बंद पानी की गुणवत्ता की भी जांच की गई।
स्वच्छ आहार अभियान के अंतर्गत, भोपाल मंडल के चिकित्सा विभाग द्वारा भी भोपाल, इटारसी, बीना, गुना, हबीबगंज सहित विभिन्न स्टेशनों पर खानपान संस्थानों का निरीक्षण किया गया। गुणवत्ता नियंत्रण के तहत कुल 30 खाद्य नमूने संग्रहित किए स्वच्छता अभियान के अंतर्गत चिकित्सा विभाग द्वारा भोपाल, इटारसी, बीना, गुना, हबीबगंज और होशंगाबाद रेलवे कॉलोनियों और विभिन्न कार्यालयों में सघन सफाई अभियान चलाया गया।
इस दौरान भोपाल और बीना में बायो कम्पोस्ट की स्थापना भी की गई, जिससे जैविक कचरे के निपटान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए। अधिकारियों ने स्टेशन परिसर, प्लेटफार्मों, कांकोर्स एरिया, सर्कुलेटिंग एरिया, एफओबी, रेलवे ट्रैक और यार्ड क्षेत्रों की गहन सफाई सुनिश्चित की। साथ ही यात्रियों से अपील की गई कि वे कचरा निर्धारित डस्टबिन में डालें, प्लास्टिक का उपयोग कम करें और स्टेशन की स्वच्छता बनाए रखने में रेल प्रशासन का सहयोग करें।