राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से परीक्षा कराने के निर्देश

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। लोक शिक्षण संचालनालय (Directorate of public education) ने मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (MP State Board of Open School Education) को सत्र 2020-21 में मंडल की कक्षा दसवी एवं बारहवी की परीक्षा में आवेदन करने से वंचित विद्यार्थियों के लिए राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से परीक्षा कराने के निर्देश दिये हैं।
आयुक्त लोक शिक्षण जयश्री कियावत ने कहा है कि कोविड-19 संक्रमण के कारण सत्र 2020-21 में मंडल की कक्षा 10 और 12 वी की परीक्षा में आवेदन करने से वंचित विद्यार्थियों के अध्यापन की निरंतरता बनाये रखने के लिए एक अवसर प्रदान किया जाना है। इस हेतु राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल द्वारा संचालित रुक जाना नहीं योजना के तहत ऐसे विद्यार्थियों के लिए कक्षा दसवी एवं बारहवी की विशेष परीक्षा आयोजित की जाना है। मंडल द्वारा सत्र 2020-21 हेतु जारी किये गये ब्लू प्रिंट एवं पाठ्यक्रम को ही रुक जाना नहीं योजना के लिए लागू किया जायेगा। अत: ऐसे विद्यार्थियों को ड्रापआउट होने से रोकने के लिए जून माह में परीक्षा आयोजित करने हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं को अनुरोध है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!