इटारसी। न्यास कॉलोनी स्थित साईं विद्धा मंदिर स्कूल में 5 अप्रैल व 12 अप्रैल को विभिन्न आकर्षक रोचक गतिविधियों का आयोजन किया है। स्कूल संचालक मनीषा गिरोटिया ने बताया कि अध्ययन की निरंतरता के साथ साथ स्कूल में नियमित रूप से फन डे का आयोजन किया जाता है जिसका बच्चे भरपूर लुत्फ उठाते हैं।
स्कूल प्रिंसिपल आलोक गिरोटिया ने बताया कि नये सत्र की शुरूआत के साथ ही स्कूल में बच्चों का पाठ्यक्रम गति पकड़ चुका है इसके साथ ही बच्चों के शारीरिक,मानसिक, तार्किक विकास का विशेष रूप से ध्यान रखते हुए गर्मी के मौसम में बच्चों को सुरक्षित रखते हुऐ विज्ञान के विभिन्न सिद्धांतो पर आधारित रोचक गतिविधियों का आयोजन कराया गया यहां इस बात का विशेष ध्यान रखा जाता है कि बच्चे बढ़े तापमान में कम ऊर्जा खर्च कर खेलों के साथ भरपूर मनोरंजन कर सकें और व्यायाम के साथ उनका रक्तसंचार भी हो जाये।
निरंतर स्कूल गतिविधियों को संचालित करने में शिक्षकों के विशेष समूह द्वारा सहयोग किया जाता है जिसमें कक्षा नर्सरी से आठवीं तक बच्चे शामिल होते हैं। इसी नियमित अध्ययन और गतिविधियों के समायोजन के तहत् 17 अप्रैल को स्कूल में एक विशेष आयोजन किया। शिक्षकों के मार्गदर्शन में इसका पूर्ण संचालन कक्षा 5 से 8 के बच्चों ने किया। बच्चों के इस विशेष आयोजन के अंतर्गत शो एण्ड टेल एक्टिविटीज कराई गयी जिसमें बच्चों द्वारा तैयार क्राफ्ट की सहायता से विभिन्न मोरल स्टोरीज, गुड हैबिट्स,नेशनल सिम्बॉल्स,वॉटर कंन्सरवेशन, फॉरेस्ट कंसरवेशन व नेचुरल रिसॉर्सेस पर आधारित बहुउपयोगी एक्टिविटीज़ कराई गयी। संचालन कक्षा आठ के विद्धार्थी पूर्वी सोनी व फिजा शाह ने किया।