इटारसी। 1 फरवरी से श्री वृंदावन गार्डन (Vrandavan Gardan) व्यास कॉलोनी (Nyas Colony) में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ चल रहा है। मथुरा वृंदावन से आयी अंतरराष्ट्रीय भागवत कथाकार देवी हेमलता का नागरिक सम्मान इटारसी नगर वासियों की ओर से धार्मिक संगठन सामाजिक संगठन एवं पत्रकार संगठनों ने मिलकर उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। इस अवसर पर सम्मान देने के लिए मंच पर श्री द्वारिकाधीश राम जानकी मंदिर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चांडक एवं मुख्य महंत पंडित सुधीर शर्मा, श्री राम जन्म महोत्सव समिति के संरक्षक पंडित प्रमोद पगारे, श्री श्री बूढ़ी माता शक्ति धाम के सर्वराकार जगदीश मालवीय, श्री पशुपति नाथ धाम मंदिर समिति अध्यक्ष मेहरवान सिंह एवं पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 मधुसूदन जी महाराज, श्री शीतला माता मंदिर मुख्य महंत पंडित शरदचंद परसाई, श्री शिवशंकरमंदिर समिति गरीबी लाइन मुख्य महंत चंद्रकिशोर नगाइच, कर्मकांडी ब्राम्हण महासभा के नगर पुरोहित पंडित संदीप दुबे, श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर समिति के सहसचिव सुनील दुबे एवं पंडित अतुल मिश्रा सत्येंद्र पांडे, श्री चामुंडा अध्यात्म केंद्र के पंडित विकास शर्मा, जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रमोद पगारे, गुरुद्वारा श्री गुरुनानकपूरा की ओर से सरदार जोगेंदर सिंह, संस्कृत महाविद्यालय एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष विवेक मालवीय, श्री शान्तिधाम श्मशान घाट जनभागीदारी समिति के प्रबंधक पंडित घनश्याम तिवारी एवं अन्य विप्र जन पं अमन द्विवेदी, पं सचिन दुबे, पं योगेश शर्मा एवं पत्रकार दिलीप शर्मा, खेमराज परिहार, भूपेंद्र विश्वकर्मा उपस्थित रहे। सभी संगठनों के पदाधिकारियों ने देवी हेमलता को शाल श्रीफल एवं एक बड़े गजरे के साथ सम्मानित किया। नागरिक सम्मान के रूप में उन्हें श्री राम दरबार भेंट किया गया।
-इस अवसर पर अपने उद्बोधन में प्रमोद पगारे ने कहा कि इटारसी में द्वारिकाधीश की धरती पर, द्वारिकाधीश की नगरी से, द्वारिकानाथ की कथा का रसपान कराने आई देवी हेमलता शास्त्री जी को इतिहास में पहली बार नागरिक सम्मान दिया गया है। सम्मान के दौरान कथा के मुख्य यजमान श्री जसवीर छावड़ा को सपत्नीक स्मृति चिन्ह दिया गया। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा इटारसी के अध्यक्ष जसवीर सिंह छाबड़ा सिख समुदाय में पैदा हुए हैं लेकिन ठाकुर श्री द्वारकाधीश के प्रत्येक आयोजन श्री राम जन्म उत्सव समिति के प्रयोग आयोजन एवं इस तरह के धार्मिक आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाते है।