नर्मदापुरम। परिवहन विभाग (Transport Department) ने आज गुरुवार को बस स्टैंड (Bus Stand) पर खड़ी बसों की जांच की और अनियमितता पाये जाने पर जुर्माने की कार्रवाई की।
लगातार हो रही जांच को नियमित करते हुए आरटीओ (RTO) की टीम ने कलेक्टर नीरज कुमार (Collector Neeraj Kumar) के निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी निशा चौहान (RTO Officer Nisha Chauhan) के नेतृत्व में शहर के विभिन्न मार्गों पर संचालित बसों के परमिट (Permit), फिटनेस (Fitness), मेडिकल बॉक्स (Medical Box), अग्निशमन यंत्र (Fire Extinguisher), ओवरलोडिंग (Overloading) की जांच की गई जिसमें 22 बसों की जांच करने पर 8 बसों में नियमों का पालन न करना पाया गया।
इन बसों के 12000 का चालान काटा गया। वाहन स्वामियों को मोटर यान अधिनियम (Rules under Motor Vehicle Act) के तहत नियमों का पालन करने के निर्देश दिए तथा जिन बसों में कमी पाई गई उन्हें 3 दिन में कमी को दुरुस्त करने के निर्देश दिए, अन्यथा चालानी एवं अन्य कार्यवाही की जाएगी।