यूपी में हुई ऑल इंडिया हॉकी प्रतियोगिता में इटारसी ने बिहार को 4-1 से हराया

Post by: Rohit Nage

Itarsi defeated Bihar 4-1 in the All India Hockey Competition held in UP.

इटारसी। अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता चरखारी उत्तर प्रदेश में हॉकी इटारसी ने बिहार की हॉकी टीम को 4-1 गोल से हराकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। इटारसी टीम के गोल कीपर सन्नी सेन को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला है।

गौरतलब है कि हॉकी इटारसी ने अपने प्रथम मैच में कोटा राजस्थान को 4-1 से एवं अपने द्वितीय मैच में भोपाल को 4-1 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। टीम ने सेमीफाइनल में केनरा बैंक बंगलौर को पेनाल्टी स्ट्रोक में पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था। आज हॉकी इटारसी टीम ने बिहार की टीम को फाइनल में 4-1 से पराजित कर अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता अपने नाम की।

हॉकी इटारसी की इस जीत पर वरिष्ठ खिलाड़ी और मार्गदर्शक एससी लाल, डीएचए के जिलाध्यक्ष प्रशांत जैन, सचिव कन्हैया गुरयानी, कार्यकारी अध्यक्ष शिरीष कोठारी, रविन्द्र जोशी, जयराज सिंह भानू, कोषाध्यक्ष सर्वजीत सिंह सैनी, उपाध्यक्ष डॉ. ताविश अरोरा, राहुल चौरे सहित वरिष्ठ खिलाड़ी अरुण रावर्ट, दीप सिंह ठाकुर, साजिद मलिक, आरिफ खान, मो. जाफर सिद्दीकी, मयंक जेम्स, अजय अल्वर्ट जोसेफ, हिमांशु बाबू अग्रवाल, नितिन राज आदि अनेक खिलाडिय़ों ने टीम को बधाई प्रेषित की है।

error: Content is protected !!