इटारसी। स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में आज इटारसी ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर शहर की पहली एम आर आई मशीन का विधिवत उद्घाटन किया गया। यह सुविधा सिद्धिविनायक एम आर आई सेंटर, दयाल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के पास में शुरू की गई है।
इस अत्याधुनिक मशीन का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा के कर-कमलों द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान शहर के कई गणमान्य नागरिक और चिकित्सा जगत की हस्तियां मौजूद रहीं।
अब इलाज के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि इटारसी स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर आत्मनिर्भर बन रहा है। अब तक शहर में लगभग सभी प्रमुख स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध थीं, लेकिन MRI की कमी खलती थी। इस नई सेवा के शुरू होने से अब मरीजों को गंभीर जांचों के लिए दूसरे शहरों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।
इस अवसर पर डॉ. के एल जेसवानी, डॉ. केसी साहू, डॉ. ताबिश अरोरा, डॉ. विवेक चरण दुबे, डॉ. अचलेश्वर दयाल सहित अनेक चिकित्सक, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर डॉ. जेसवानी और डॉ. अचलेश्वर दयाल ने सभी अतिथियों और उपस्थित डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया। इस नई सुविधा के आने से स्थानीय निवासियों में खुशी का माहौल है, क्योंकि इससे समय और धन दोनों की बचत होगी।








