इटारसी। लगातार दूसरे दिन इटारसी में कोरोना पॉजिटिव (corona positive) मरीज मिले हैं। आज चार पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इनमें नाला मोहल्ला (Nala mohalla), तालाब मोहल्ला (Talab mohalla) और मालवीयगंज (Malviyaganj) क्षेत्र के मरीज हैं। बताया जाता है कि ये सभी पुराने पॉजिटिव के कॉन्टेक्ट वाले हैं। इसके अलावा पिपरिया (Pipariya), पचमढ़ी (Pachmari), होशंगाबाद(Hoshangabad) , बनखेड़ी (Bankhedi) और बाबई (Babai) के भी मरीज हैं।
डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr.Syamaprasad Mukharji Hospital) के अधीक्षक डॉ. एके शिवानी (Dr.Ak shivani) ने बताया कि इटारसी के चार मरीज हैं जिनमें दो नाला मोहल्ला के और एक-एक मालवीयगंज और तालाब मोहल्ला के हैं। इसी तरह से पचमढ़ी में एक, पिपरिया में एक और बाबई के तीन, एक बनखेड़ी और एक होशंगाबाद के मरीज भी हैं।