- – इस वर्ष इटारसी में गत वर्ष के मुकाबल 25 फीसद भी बारिश नहीं हुई
इटारसी। पिछले वर्ष 15 जुलाई को इटारसी (Itarsi) में सर्वाधिक 200 मिमी वर्षा हुई थी और कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति के कारण नाव चलानी पड़ी थी। पूरा प्रशासन बाढग़्रस्त क्षेत्रों में दौरे पर था और राहत तथा बचाव कार्य चलाये जा रहे थे। इस वर्ष अब तक पिछले वर्ष की अपेक्षा 25 फीसद बारिश भी नहीं हुई है।
पिछले वर्ष सिर्फ एक दिन में 15 जुलाई को 200.4 मिमी वर्षा हुई थी, इस वर्ष आज की वर्षा केवल 32.8 मिमी है। आज तक कुल वर्षा 161.4 मिमी है, जबकि गत वर्ष वर्षा का आंकड़ा 824.6 मिमी था। पिछले चौबीस घंटे में नर्मदापुरम (Narmadapuram) में बीते चौबीस घंटे में 54 मिमी वर्षा हुई है। सिवनी मालवा (Seoni Malwa) में पिछले चौबीस घंटे में 11 मिमी, माखननगर (Makhannagar) में 34 मिमी, सोहागपुर (Sohagpur) में 33 मिमी, पिपरिया (Pipariya) में 12.8, बनखेड़ी (Bankhedi) में 6.4, पचमढ़ी (Pachmarhi) में 14.2 और डोलरिया (Dolariya) में 17 मिमी वर्षा दर्ज हुई।
आज तक कुल वर्षा नर्मदापुरम 299 मिमी, सिवनी मालवा 172, इटारसी 161.4, माखननगर 173, सोहागपुर 202.2, पिपरिया 373.4, बनखेड़ी 284.7, पचमढ़ी 418 और डोलरिया में कुल 173.5 मिमी वर्षा दर्ज हुई। तवा बांध का लेबल आज सुबह 6 बजे – 1126.80 फीट सुबह 8 बजे – 1126.90 फीट सुबह 10 बजे – 1127.00 फीट दोपहर 12 बजे – 1127.20 फीट दोपहर 02 बजे – 1127.30 फीट