इटारसी। ट्रैफिक पुलिस ने इन दिनों पटाखा सायलेंसर वाली बुलेट के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। शहर के विभिन्न क्षेत्रा में अभियान चलाकर पिछले तीन दिन में 16 वाहनों के सायलेंसर निकाले और उनको नष्ट किये। इस दौरान वाहन चालकों पर एक-एक हजार रुपए का जुर्माना भी किया है।
ट्रैफिक इंचार्ज के अनुसार यह कार्रवाई अब लगातार चलेगी। ऐसे बुलेट चालकों को अपनी वाहन से पटाखा सायलेंसर निकाल देना चाहिए, ताकि अप्रिय कार्रवाई से बच सकें। फटाखा साइलेंसर वाले वाहन चालकों के खिलाफ एसबीआई चौराहे के अलावा अन्य क्षेत्रों में लगातार चल रही कार्रवाई के बाद सड़कों पर ऐसी बुलेट की आवाज कम हो गयी है। लोगों ने या तो बुलेट निकालना बंद कर दिया है या फिर पुलिस को देखकर रास्ता बदल रहे हैं। यातायात प्रभारी सुनील घाबरी ने कहा कि फटाखा साइलेंसर वाली बुलेट के साइलेंसर निकाले और एक-एक हजार रुपए का जुर्माना किया है। अब तक लगभग 16 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की है और यह लगातार चलेगी।
उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई पर्यावरण प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण को कम करने के लिए की गई। फटाखा साइलेंसर और बुलेट आवाज वाले साइलेंसर वाहनों से निकलने वाली आवाज को बढ़ाते हैं, जिससे ध्वनि प्रदूषण होता है। इससे बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर भी प्रभाव पड़ता है, ऐसे वाहन चालकों को समझदारी दिखाते हुए अपने वाहनों से स्वयं पटाखा सायलेंसर निकाल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहर को पटाखा सायलेंसर युक्त वाहनों से मुक्त करना है, इसलिए यह कार्रवाई जारी रहेगी।