इटारसी। लाल ग्राउंड में लगा इटारसी उत्सव मेला, इस वर्ष भी गुंडों की उत्पात मचाने की आजादी साबित हो रहा है। पूर्व वर्षों में भी मेले में गुंडे उत्पात मचाते रहे हैं। मेला संचालक केवल अपनी जेब भरने में लगे हैं, उनको सुरक्षा से कोई लेना देना नहीं है।
जिम्मेदार विभागों ने अनुमति किस आधार पर दी, उनका पालन हो रहा है कि नहीं, यह देखने की फुर्सत भी किसी अधिकारी को नहीं है। इस वर्ष भी पिछले वर्ष की गंडई संस्कृति की पुनरावृत्ति हुई है। इटारसी उत्सव मेले में 7 मई को गुंडों ने उत्पात मचा दिया, उनके हौंसले इतने बुलंद थे कि पुलिस कर्मी को भी कुछ नहीं समझ रहे थे।
इस घटना के बाद टीआई गौरव सिंह बुंदेला ने यहां आमजन की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अफसरों की तैनाती की, लेकिन मेला संचालक ने अपनी निजी तौर पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने में रुचि नहीं दिखाई है। आगामी दिनों में उत्सव मेले का आम नागरिक शांतिपूर्वक आनंद ले सकें, इसकी भी फिलहाल कोई गारंटी नहीं है, जेब संचालक की गर्म होगी और सुरक्षा पुलिस करे, आखिर ये कैसी व्यवस्था है?