- सुश्री मंजूराज ठाकुर, 9424482884

नर्मदा मैया के आशीर्वाद से सिंचित हमारा यह क्षेत्र हमेशा से ही जीवंतता और मेल-मिलाप का प्रतीक रहा है। साल 2025 अब यादों के पिटारे में जा चुका है। किसी के लिए यह साल उपलब्धियों भरा रहा, तो किसी के लिए संघर्षों वाला। लेकिन जैसा कि हमारे बुजुर्ग कहते हैं, रात गई, बात गई। अब समय बीते हुए कल के पछतावे में उलझने का नहीं, बल्कि 2026 के नए सूरज को पूरी ऊर्जा के साथ अघ्र्य देने का है।
अतीत को पीछे छोड़ें, बड़े नए संकल्प की ओर
बीते साल में जो छूट गया, उसका मलाल कैसा? इटारसी जैसे जंक्शन वाले शहर के निवासी होने के नाते हम जानते हैं कि जो ट्रेन प्लेटफॉर्म से निकल गई, उसका इंतजार नहीं किया जाता, बल्कि अगली ट्रेन के स्वागत की तैयारी की जाती है। 2025 का सफर खत्म हुआ, अब 2026 की यात्रा सामने है। हमें अपने मन के स्टेशन से नकारात्मकता और पुराने विवादों की धूल को झाडऩा होगा।
हमारा स्थानीय संकल्प: 2026 का रोडमैप
इस नए साल में इटारसी के हर नागरिक को एक व्यक्तिगत और एक सामाजिक संकल्प लेना चाहिए हम अपनी अगली पीढ़ी को नर्मदा तट की संस्कृति और सनातन धर्म के गौरव से जोड़ेगे, हम अपने इटारसी को स्वच्छ, सुंदर और समरस बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे, छोटे-छोटे मतभेदों को भुलाकर सकल समाज के रूप में एक अटूट दीवार बनेंगे। कलेंडर बदल रहा है, आइए हम अपना नजरिया बदलें। 2026 हमारे लिए केवल एक साल नहीं, बल्कि एक अवसर है—खुद को साबित करने का, समाज को जोडऩे का। आइए, अपने संकल्पों की यात्रा भी शुरू करें। पुराना साल एक अनुभव था, नया साल एक उम्मीद है।








