शुक्रवार, जुलाई 5, 2024

LATEST NEWS

Train Info

जगन्नाथ जी का महास्नान, स्वास्थ्य खराब होने से 15 दिनों तक करेंगे विश्राम

नर्मदापुरम। भगवान जगन्नाथ (Lord Jagannath) बीमार हो गये हैं, अब वे भक्तों को अगले पंद्रह दिन दर्शन नहीं देंगे। महास्नान के बाद भगवान बीमार हो गये हैं। प्राचीन श्री जगदीश मंदिर (Shri Jagadish Temple) के महंत नारायण दास (Mahant Narayan Das) ने बताया कि आज शुक्ल पक्ष पूर्णिमा के दिन भगवान जगन्नाथ जी का महास्नान एवं महाआरती विगत दशकों से यह प्रथा चली आ रही है।

भगवान जगन्नाथ जी का महास्नान प्रात: 7.30 प्रारंभ होकर 10 बजे तक यजमानों द्वारा कराया गया। महास्नान पंचामृत जैसे दूध, दही, घी, शहद, शक्कर एवं नर्मदा जल से नगर के श्रद्धालुओं एवं मंदिर प्रबंधन ने किया तत्पश्चात महाआरती की गई। स्नान के बाद भगवान जगन्नाथ का स्वास्थ्य खराब होना माना गया है जिसके कारण भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा (Subhadra) एवं भाई बलदाऊ (Baldau)15 दिनों तक सिंहासन पर विराजमान न होकर अपने शयन कक्ष में विश्राम करते हैं।

नगर के वैद्य गोपाल प्रसाद खड्डर (Vaidya Gopal Prasad Khaddar) द्वारा भगवान के स्वास्थ्य लाभ के लिए जड़ी बूटी का इंतजाम कर समय-समय पर वैद्य द्वारा बताए समय पर औषधि दी जाती है। महास्नान में मुख्य यजमान सत्येन्द्र तिवारी (Satyendra Tiwari), हंस राय (Hans Rai), अखिलेश खंडेलवाल (Akhilesh Khandelwal), रूपेश मालवीय (Rupesh Malviya), कृष्णकांत पाराशर (Krishnakant Parashar), अभिषेक शुक्ला (Abhishek Shukla), मुख्य पूजारी विजय त्रिपाठी (Vijay Tripathi), निरजेश त्रिपाठी (Nirajesh Tripathi), राजेन्द्र दुबे (Rajendra Dubey), चैतन्य शर्मा (Chaitanya Sharma), संतोष राजपूत (Santosh Rajput) सहित नगर के श्रद्धालुजन एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Royal

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!