इटारसी। फरीदाबाद हरियाणा में होने वाली नेशनल सब जूनियर, जूनियर एवं मास्टर क्लासिक बेंच प्रेस चैंपियनशिप के लिए इटारसी के दो प्रतिभावान खिलाडिय़ों का चयन किया गया है।
मध्य प्रदेश टीम का करेंगे नेतृत्व
7 जनवरी से 11 जनवरी 2026 तक चलने वाली इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में इटारसी के जगदीश जुनानिया मास्टर वर्ग और अश्विन कटारे जूनियर वर्ग मध्य प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। दोनों खिलाड़ी आज सुबह पंजाब मेल से फरीदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं।
राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने और प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रस्थान करते समय खेल प्रेमियों और नगर वासियों ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। स्थानीय खेल संगठनों और गणमान्य नागरिकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई है कि दोनों खिलाड़ी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रदेश और इटारसी शहर का नाम रोशन करेंगे।








