इटारसी। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के वरिष्ठ नेता और नगर पालिका (Municipality) में विधायक प्रतिनिधि (MLA Representative) को विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने पुन: नगर पालिका में अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है।
श्री मालवीय को विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने नगर पालिका परिषद में विधायक प्रतिनिधि मनोनीत किया है। वे अब तक नगर पालिका प्रशासन (Municipal Administration) के साथ विकास में योगदान दे रहे थे, अब वे परिषद के साथ मिलकर विकास में अपनी भूमिका निभायेंगे।
श्री मालवीय श्री श्री बूढ़ी माता शक्ति धाम (Sri Malaviya Sri Sri Budhi Mata Shakti Dham), श्री द्वारकाधीश राम जानकी मंदिर समिति (Sri Dwarkadhish Ram Janaki Mandir Samiti) एवं कुसुम मालपानी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल (Kusum Malpani Girls Higher Secondary School), संस्कृत महाविद्यालय समिति (Sanskrit Mahavidyalaya Samiti) के पदाधिकारी हैं। उनके मनोनयन पर नर्मदापुरम पत्रकार संघ (Narmadapuram Journalists Association) अध्यक्ष प्रमोद पगारे, भूपेंद्र विश्वकर्मा, अमित दरबार ने उन्हें बधाई दी है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
जगदीश मालवीय पुन: विधायक प्रतिनिधि नियुक्त


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com