होशंगाबाद। जय हो सामाजिक कल्याण समिति (Jai Ho Social Welfare Committee) द्वारा रविवार को माँ नर्मदा स्वच्छता अभियान चलाया। समिति ने माँ नर्मदा एवं तवा के संगम स्थल बांद्राभान घाट पर श्रमदान किया। सदस्यों ने कूड़े को एकत्रित कर नष्ट किया। समिति सदस्यों के साथ स्थानीय लोगो ने भी माँ नर्मदा जी के तट को स्वच्छ बनाने में सहभागिता दी। सफाई करने वालो में समिति संरक्षक हंस राय, अध्यक्ष अर्पित मालवीय सहित धनराज बाबरिया, अनिल मिश्रा, जीतेन्द्र शर्मा, टोनी दुन्दवि, शुभम अहिरवार, कपिल तोमर, राहुल वर्मा, लक्की वर्मा, राजेश वर्मा, गणेश यादव, अजय बाबरिया, संदीप वर्मा, जय बाबरिया , राम रजक, राजा मालवीय, नीलेश वर्मा, प्रह्लाद बाबरिया अंकित जरिया, दीपक वर्मा गोलू कहार, अमित दुबे, लोकेश माधव, शुभम दीवान, सूरज वर्मा, अर्पित सोनी, रोहित मालवीय, आदित्य दुबे, दीपक वर्मा, योगेश कैथवास, गजेंद्र ठाकुर, नीलेश भाटी, लक्की वर्मा, विक्रम बाबरिया, शेखर बाबरिया, अनुराग बाबरिया, अमित ठाकुर, रवि रैकवार, राजकुमार रैकवार, नितिन तोमर, नीलेश यादव, अंकित सागर, आशीष दोहर, कमलेश मौर्य, प्रदीप यादव, प्रमोद यादव , लोकेश विश्नोई, गणेश यादव, आकाश माझी, अर्पित यादव, आशीष मेहरा उपस्थित रहे।
जय हो सामाजिक कल्याण समिति ने चलाया स्वच्छता अभियान
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
