इटारसी। आज दस लक्षण महापर्व के समापन अवसर पर अनंत चतुर्दशी के दिन सकल जैन समाज द्वारा शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर सातवीं लाइन से प्रारंभ होकर पहली लाइन होते हुए जयस्तंभ एवं मुख्य मार्ग से होते हुए पहली लाइन स्थित श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में समाप्त हुई।
शोभा यात्रा में सभी जैन धर्मावलंबी शामिल हुए। समाज के ही दिव्य घोष के साथ सभी सामाजिक जान बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक भक्ति रस में तल्लीन होकर पूरी शोभायात्रा के दौरान थिरकते रहे। आज का दिन जैन समाज उत्तम क्षमा के रूप में भी मनाता है और वह सभी आमजन से भी विगत वर्ष में उनके द्वारा की गई गलतियों के लिए क्षमा भी मांगते हैं।
आज के ही दिन ऐसे श्रावकों का सम्मान भी किया जाता है, जिन्होंने विगत 10 दिनों में 6 से अधिक निराहार उपवास किए हैं। इसी प्रकार से इन 10 दिनों में शहर में जितने भी जैन मंदिर होते हैं, वहां पर प्रतिदिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी आज सार्वजनिक मंच से पुरस्कृत किया गयाआज की शोभायात्रा का संचालन ‘श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहली लाइन’ के तत्वावधान में किया जाता है। श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर के अध्यक्ष पीयूष जैन ने बताया कि भविष्य में भी सभी धार्मिक त्योहारों को इसी प्रकार उत्साह उमंग के साथ मनाया जाता रहेगा।
आज की शोभायात्रा का संचालन ‘श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहली लाइन’ के तत्वावधान में किया जाता है। श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर के अध्यक्ष पीयूष जैन ने बताया कि भविष्य में भी सभी धार्मिक त्योहारों को इसी प्रकार उत्साह उमंग के साथ मनाया जाता रहेगा।