इटारसी। श्री देवल मंदिर काली समिति (Shri Deval Mandir Kali Samiti) के सदस्यों ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रावण मास (Shravan month) में मां नर्मदा (Maa Narmada) के जल से सतपुड़ा (Satpura) की बागदेव चोटी पर बाबा शरददेव (Baba Sharaddev) का जलाभिषेक किया।
सुबह 4 बजे कावड़ यात्रा नर्मदापुरम (Narmadapuram) से मां नर्मदाजल लेकर प्रारंभ हुई। यहां से श्री शरददेव बाबा धाम कीरतपुर (Kiratpur) पहुंची जहां मां नर्मदा के पावन जल से शरददेव बाबा का जलाभिषेक किया गया। नर्मदापुरम के लिए कावड़ लेकर यात्री देवल मंदिर पुरानी इटारसी से निकले और जल लेकर शरददेव पहुंचे थे।