जसपाल सिंह भाटिया की पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन, पुत्र सर्वप्रीत ने चिता को मुखाग्नि दी

Post by: Rohit Nage

इटारसी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा इटारसी के संरक्षक जसपाल सिंह भाटिया पाली की पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन हो गयी। बीती रात उनका देहावसान हो गया था। उनके पुत्र सर्वप्रीत सिंघ भाटिया ने मुखाग्नि दी।
अंतिम यात्रा दोपहर 2 उनके निवास पंजाबी मोहल्ले से निकली। हजारों की संख्या में मित्र, स्नेही अंतिम यात्रा में शामिल हुए। अंतिम यात्रा वाले मार्ग पर जगह जगह पुष्प वर्षा की गई। श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर समिति एवं ईदगाह मस्जिद समिति की ओर से स्वर्गीय श्री भाटिया के पार्थिव शरीर पर प्रमोद पगारे एवं पूर्व सदर अफजल बेग ने शाल एवं पुष्प अर्पित किए। जिला हॉकी संघ के खिलाडिय़ों ने अपनी-अपनी हॉकी झुकाकर गांधी स्टेडियम के सामने स्वर्गीय भाटिया को श्रद्धांजलि दी। गुरुद्वारे में अरदास की गई। यहां से विशेष रथ में स्वर्गीय भाटिया के पार्थिव देह को रखा गया एवं शांति धाम श्मशान घाट गोकुल नगर खेड़ा इटारसी लाया गया। इटारसी सहित नर्मदापुरम संभाग एवं भोपाल से शुभचिंतक एवं मित्र अंतिम यात्रा में शामिल हुए। चिता को मुखाग्नि श्री भाटिया के पुत्र सर्वप्रीत भाटिया ने दी। शांतिधाम में अरदास के पश्चात 2 मिनट का मौन धारण किया। शांति धाम समिति के कार्यकारी सदस्य प्रमोद पगारे ने स्वर्गीय जसपाल सिंह भाटिया का जीवन परिचय सभी के समक्ष प्रस्तुत किया।
अंतिम यात्रा में पूर्व विधायक श्रीमती सविता दीवान शर्मा, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता मानक अग्रवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सरताज सिंह, पूर्व विधायक अर्जुन पलिया, मध्यप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, डॉ राजेश शर्मा, भगवती चौरे, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महेंद्र सिंह चौहान, थाना प्रभारी राम सनेही चौहान ने स्वर्गीय भाटिया के पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। गुरु सिंह सभा इटारसी के अध्यक्ष जसवीर सिंह छाबड़ा ने 2 मिनट का मौन रखवाया एवं गुरुद्वारे में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व मंत्री अजय सिंह ने स्वर्गीय भाटिया के निधन पर उनके परिजनों से बातचीत की एवं श्रद्धांजलि दी।

15% Off
Coupon

टैली अधिकृत सेंटर नोबल कंप्यूटर सर्विसेज इटारसी द्वारा नर्मदापुरम जिले के ग्रामीण छात्रों को विशेष छूट दी जा रही है. आज ही संपर्क करें.

More Less
Expires on: 30-11-2024

0 Reviews

Write a Review

Leave a Comment

error: Content is protected !!