नर्मदापुरम। आज जिला अस्पताल नर्मदापुरम में दुर्घटना से पीडि़त व्यक्ति के जबड़ों का आपरेशन किया गया। यह आपरेशन जिला अस्पताल में पहली बार हुआ है।
जिला अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटना पीडि़त हरिसिंह, आयु 22 वर्ष जबड़े के फेक्चर की समस्या से ग्रसित थे। इन्हें पेरासिम्फाईसिस एवं कॉनडाईलर फेक्चर, मेंडीबल में था। वर्तमान में इस प्रकार की समस्या का उपचार जल्द से जल्द किया जाना आवश्यक था।
मरीज की स्थिति एवं आवश्यकता को देखते हुए, आज डॉ. मिलन सोनी दंत विभाग प्रभारी ने मुख्य भूमिका निभाते हुए डॉ. विवेक जैन, निश्चेतना विशेषज्ञ, डॉ. अजय सिंह राठौर निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. सिधूरा विन्नकोटा दंत चिकित्सक की उपस्थिति में मरीज का नि:शुल्क ऑपरेशन किया।
सर्जरी में पहले मरीज का चाप मिलाया फिर आईएमएफ कर दो घंटे की जटिल सर्जरी में प्लेटिंग की गई तथा मरीज का ऑपरेशन सफलता पूर्वक पूर्ण किया। मरीज की जटिलतापूर्वक सर्जरी पूर्ण किए जाने पर सिविल सर्जन सह मुख्य अस्प्ताल अधीक्षक एवं अन्य स्टाफ द्वारा डॉ. मिलन सोनी दंत चिकित्सक एवं अन्य सभी चिकित्सकों को बधाई दी गई।