नर्मदापुरम। भाजपा (BJP) के सामाजिक न्याय पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत आज नर्मदापुरम की कार्यकारिणी सदस्य जयबाला निगम ने वैक्सीनेशन जागरुकता के अंतर्गत अपनी सेवाएं दी हैं।
शासकीय एनसीडी नर्मदापुरम (Narmadapuram) भाजपा के प्रभारी राकेश जादोन, जिलाध्यक्ष माधव दास अग्रवाल के निर्देश पर 12 से 18 वर्ष तक के बच्चों को, प्रिकॉशन डोज 60+के लोगों को जिनके पास दोनों वैक्सीन (Vaccine) लगने के बाद बूस्टर डोज और जिनको पहला, दूसरा डोज नहीं लगा, उन्हें कोवीशील्ड, कोवेक्सीन बच्चों को कोर्वीवैक्स लगाई जा रही है। जयबाला निगम ने बच्चों को, तथा साठ वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगवाई। तीर्थयात्रा जा रही बुजुर्ग महिला का वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र निकलवाकर दिया। उस परिवार ने वैक्सीन और कोल्डचैन से प्रमाण पत्र के लिए, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, वैक्सीन टीम को धन्यवाद दिया। तीर्थ यात्रा करने जाने वाली महिला ने ने मुख्यमंत्री शिवराज सिह को धन्यवाद दिया, जिन्होंने पुन: तीर्थ यात्रा शुरू करवाई।
, , , Booster Dose, Coveshield, Covaxin,