रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

रोड पर पशुओं की रोकथाम के लिए संयुक्त दल गठित

होशंगाबाद। शहरी क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों एवं मुख्य मार्गों पर स्वछंद विचरण करने वाले पशुओं के कारण जहां यातायात प्रभावित होता है, वहीं दुर्घटनाओं की संभावना भी बनी रहती है। इस प्रकार की अव्यवस्थाओं की रोकथाम के उद्देश्य से कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार नगरीय निकाय एवं पशु चिकित्सा विभाग के 81 कर्मचारियों का संयुक्त दल का गठन किया गया है।
परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण मोहिनी शर्मा (Mohini Sharma) ने बताया है कि दल को प्रशिक्षण दिया जा चुका है, दल ऐसे चिन्हांकित पशु जिनसे यातायात अवरूद्ध/प्रभावित किया जाता है, उनके मालिकों पर जुर्माने की कार्यवाही करने एवं दो से अधिक बार जुर्माना अधिरोपित करने के बाद भी यदि संबंधित पशु मालिक द्वारा पशुओं को सड़क पर छोड़ा जाता है तो पशु मालिक के विरूद्ध दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 133 के तहत प्रकरण दर्ज कर संबंधित एसडीएम से कार्यवाही करायी जायेगी, साथ ही पशु चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों द्वारा पशुओं की टेगिंग भी की जायेगी, सभी नगरीय निकायों द्वारा शहर में तदाशय की मुनादी भी कराई जा रही है। 30 सितंबर से जुर्माना अधिरोपित करने एवं अन्य कार्यवाही शुरू की जायेगी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News