इटारसी। मध्यप्रदेश कड़ा मानिकपुरी जिझोतिया ब्राह्मण समाज के युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह नर्मदापुरम के अग्निहोत्री गार्डन में आयोजित किया गया। समाज के वरिष्ठजनों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पूजन एवं द्वीप प्रज्वलन कर विधिवत आयोजन को प्रारंभ किया।
लगभग 1200 स्वजातीय जनों एवं अतिथियों की उपस्तिथि में समाज के युवक युवतियों ने मंच से अपना परिचय दिया, विवाह योग्य युवक युवतियों के लगभग 400 बायोडाटा प्राप्त हुए। विशिष्ट प्रतिभा सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रो में अतुलनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया।
भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष एवं समाज का गौरव प्रीति शुक्ला, समाजसेवी एवं कोरोना काल में लोगों की सेवा करने वाले डॉ विनय दुबे, हाई कोर्ट ग्वालियर जज आशीष श्रोती, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत संगठन मंत्री रोहित दुबे, सलकनपुर मंदिर ट्रस्ट के सचिव एवं जनपद सदस्य पांगरा निवासी अरविंद दुबे, जनपद सदस्य एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष आशुतोष शरण तिवारी, पूर्व विधायक एवं समाजसेवी सविता दीवान शर्मा, रेहटी नगर परिषद में उपाध्यक्ष अर्चना राजीव शर्मा, साहित्यकार प्रदीप दुबे का शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।
श्रीमती प्रीति शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि युवाओं को एक मंच पर लाने का बहुत अच्छा माध्यम है, परिचय सम्मेलन। आज के इस परिवेश में समाज को संगठित होना अत्यंत आवश्यक है, साथ ही उन्होंने अपने सम्मान के लिए समाज का आभार स्वीकार किया। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं मोटिवेशनल स्पीकर पंकज चतुर्वेदी ने अच्छे स्वास्थ्य और व्यवस्थित जीवन के बारे में जानकारी दी। अध्यक्षता समाज के वरिष्ठ नरेंद्र तिवारी ने की। मंच पर अरुण दीक्षित, उमाशंकर श्रोती, कैलाश दुबे, संतोष दीवान, हेमंत दुबे, अशोक दुबे, इंद्रेश दीवान एवं अन्य वरिष्ठजन उपस्थित रहे। संचालन विनोद परसाई एवं प्रशस्ति पत्र का वाचन रजत दुबे ने किया।
आपदा अक्षय कोष प्रबंधन समिति एवं उसके कार्य के विषय पर वरिष्ठ समाजसेवी हेमंत दुबे ने बताया की समाज के किसी व्यक्ति को आकस्मिक इलाज अथवा जरूरत हेतु समाज उस व्यक्ति को समिति की सहमति से पचास हजार रुपए तक का लोन देती है। विदिशा से पधारे भरत दुबे ने समिति को 51000 रुपए की राशि प्रदान की। समाज में युवाओं का योगदान विषय पर युवा शाखा के अध्यक्ष शैलेन्द्र दुबे ने अपने विचार रखे। आयोजन स्थल पर डिवाइन वैलनेस सेंटर द्वारा कैंप लगाकर हेल्थ चेकअप किया। आभार इटारसी शाखा के अध्यक्ष कैलाश दुबे ने किया।