श्रावण माह के पहले सोमवार नर्मदा जल से कांवडि़ए करेंगे बाबा शरददेव का जलाभिषेक

Post by: Rohit Nage

  • 19 वे साल में निकलेगी कांवड़ यात्रा, मां नर्मदा के जल से करेंगे बाबा शरददेव का जलाभिषेक

इटारसी। श्री राम विवाह (Shri Ram Vivah) जैसे भव्य आयोजन करने वाली श्री देवल मंदिर काली समिति (Shri Deval Mandir Kali Samiti) द्वारा श्रावण माह में कावड़ यात्रा का आयोजन किया जाएगा। आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई हैंं। श्री देवल मंदिर समिति प्रमुख जयप्रकाश करिया पटेल (Jaiprakash Kariya Patel) ने बताया कि पिछले 18 सालों से निरंतर कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस साल भी 21 जुलाई की रात कावडि़ए इटारसी (Itarsi) से नर्मदापुरम (Narmadapuram) के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां से कांवड़ में मां नर्मदा (Maa Narmada) का जल लेकर पैदल यात्रा करते हुए 22 जुलाई श्रावण माह के पहले सोमवार को कांवड़ यात्रा शरददेव धाम (Sharaddev Dham) के लिए रवाना होगी।

सुबह 4 बजे कावडि़ए नर्मदा जल लेकर शरददेव के लिए निकलेंगे। सतपुड़ा (Satpura) की ऊंची पहाडिय़ों पर विराजे बाबा शरददेव का जलाभिषेक किया जाएगा। कावड़ यात्रा में जाने वाले श्रद्धालुओं का नि:शुल्क पंजीयन समिति द्वारा किया जा रहा है। कावड़ यात्री भगवा रंग के वस्त्र धारण करेंगे। हर साल सैकड़ों श्रद्धालु इस कांवड़ यात्रा में शामिल होते हैं। बोल बम के जयकारों ओर ढोल ढमाकों के साथ कांवड़ यात्रा निकलती है। आयोजन को लेकर मंदिर परिसर में कावड़ तैयार की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि श्रावण माह में पूरे देश में शिवभक्त कांवड़ यात्रा का आयोजन करते हैं। पिछले 18 सालों से निरंतर श्री देवल मंदिर काली समिति द्वारा कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जाता है, जगह-जगह शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा की जाती है। हर साल श्रावण माह में हजारों श्रद्धालु घने जंगल के बीच पहाड़ों पर विराजे बाबा शरददेव का पूजन अर्चन करते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!