इटारसी। नर्मदांचल कान्यकुब्ज ब्राह्मण परिवार इटारसी व नर्मदपुरम के संयुक्त तत्वावधान में मां नर्मदा को चुनरी चढ़ाने से पूर्व चुनरी यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में इटारसी और नर्मदापुरम के करीब 250 की संख्या में महिला-पुरुष शामिल हुए।
गाजे बजे के साथ पंक्ति बद्ध होकर कान्यकुब्ज ब्राह्मण भवन से इंद्रा चौक से होते हुए सेठानी घाट पर सर्वप्रथम मां नर्मदा की पूजा और आरती की। उसके बाद सभी स्वजनों ने मिलकर चुनरी चढ़ाई। मां नर्मदा का नर्मदाष्टक सामूहिक रूप से गायन किया। आयोजन में बाद प्रसाद वितरण व घाट पर ही भोजन वितरित किया।