होशंगाबाद। कोरोना गाइडलाइन के कारण जिला प्रशासन ने लोकपर्व बान्द्राभान मेले (Bandrabhan Fair) पर रोक लगा रखी है। कार्तिक पूर्णिमा पर जिले एवं आसपास के श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को कलेक्टर से मुलाकात कर श्रद्धालुओं को संगम स्थल विधि-विधान से पूजन एवं स्नान की अनुमति देने की बात रखी।
भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल (Bharatiya Janata Party District President Madhavdas Agrawal) के आव्हान पर बान्द्रभान संगम तट एवं जिले के सभी प्रमुख नर्मदा तटों पर पूजन एवं स्नान के संबंध में सांसद उदयप्रताप सिंह (MP Udaypratap Singh) ने कहा कि श्रद्धालुओं को कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए स्नान एवं पूजन की अनुमति मिलना चाहिए। होशंगाबाद विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) एवं सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह (Sohagpur MLA Vijaypal Singh) के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर नीरज सिंह (Collector Neeraj Singh) से मुलाकात कर चर्चा की। चर्चा के दौरान यह निर्णय लिया कि बान्द्राभान मेले में श्रद्धालुओं को सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक स्नान, पूजन की अनुमति दी जाएगी।
जिलाध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि हमने जिला प्रशासन से संपूर्ण जिले के नर्मदा जी के घाटों पर स्नान की अनुमति देने की बात कही है। सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा (MLA Premshankar Verma) एवं पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी (Pipariya MLA Thakurdas Nagvanshi) ने भी कार्तिक पूर्णिमा पर जिले के नर्मदा तटों पर स्नान एवं पूजन करने की बात कही। जिला प्रशासन ने घाटों पर स्नान के दौरान आवश्यक व्यवस्थाएं कराने की बात कही है। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री प्रसन्ना हर्णे, मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे, विकास नारोलिया, राहुल सिंह सोलंकी मौजूद थे। यह जानकारी भाजपा जिला कोषाध्यक्ष लोकेश तिवारी ने दी।
कार्तिक पूर्णिमा पर सुबह 6 से शाम 5 बजे तक स्नान की सहमति
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
