इटारसी। वर्ष 2022 के शुरुआती सप्ताह में वृंदावन गार्डन में भक्ति की सरिता प्रवाहित होगी। यहां 2 से 10 जनवरी तक अंतर्राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता देवी हेमलता शास्त्री श्रीराम कथा करेंगी। श्रीराम कथा आयोजन का फेसबुक, यू-ट्यूब और इंस्टाग्राम पर सीधा प्रसारण होगा।
मातृशक्ति सेवा संस्थान के तत्वावधान में सुधार न्यास कालोनी स्थित वृंदावन गार्डन में श्रीराम कथा का वाचन वृंदावन की कथा वाचक देवी हेमलता शास्त्री करेंगी। आयोजक नगर पालिका के पूर्व सभापति पार्षद जसबीर सिंघ छाबड़ा, जगदीश मालवीय और उनकी मित्र मंडली है। कथा प्रतिदिन दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक चलेगी।
आयोजन समिति में अशोक खंडेलवाल, शरद गुप्ता, किशनलाल सेठी, अंशुल अग्रवाल, मनोज सोनी, ईशा सोनी, नेहा सोनी, पूजा सोनी, सौम्या परसाई, रानी परसाई, सानू, संजना पटेल, सलोनी शिवानी, उर्वशी मधु, गार्गी, मीना, ज्योति, श्रद्धा, तनुश्री, पायल, वैष्णवी, नीति, काजल, जया, शिवानी, हन्नी छाबड़ा, सन्नी छाबड़ा, मन्नी छाबड़ा, रीशु छाबड़ा, सजल गुप्ता, रौनक खंडेलवाल, राहुल खंडेलवाल, राहुल सेठी, रोहित सेठी, अनंत तिवारी, राहुल परसाई, रूपेश रैकवार, हर्षित सेठी, प्रणय मिश्रा, राहुल अग्रवाल, राज गुरबानी, गौरव पाराशर, रितेश सोनी, कपिल तोमर, अंकित पन्ना, मोहित चौहान आदि हैं।