मनोरंजन। कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Koshal) 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध ही गए। कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की फोटो खूब शेयर हो रहीं हैं। वह दोना दूल्हा, दुल्हन बने हुए बहुत खूबसूरत लग रहें हैं। इतना ही नहीं कटरीना कैफ के मंगलसूत्र, अंगूठी सहित ज्वेलरी की खूव तारीफ भी हो रही है। दुल्हन बनी कटरीना के लहंगे से लेकर मंगलसूत्र, नथनी और बाकी गहनों तक की खूब चर्चा हो रही है। विक्की कौशल ने कटरीना को टिफनी की अंगूठी दी है। जिसकी कीमत 7.41 लाख रुपये है। लेकिन इसकी खासियत सिर्फ इतनी नहीं है। असल में यह कटरीना की यह अंगूठी प्रिंसेज डायना की आइकॉनिक नीलम की अंगूठी से मिलती-जुलती है।
सब्यसाची का लहंगा, बेहद खास है हर एक जूलरी
विक्की और कटरीना इस शाही अंदाज में शादी में रॉयल लुक में थे। तस्वीरों में कटरीना शादी के जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ऐक्ट्रेस ने सुर्ख लाल लहंगे के साथ ढेर सारी जूलरी पहनी है, जो चर्चा में हैं। मशहूर फैशन डिजाइनर सब्?यसाची ने भी इंस्टाग्राम पर विक्की और कटरीना के लुक की झलक दिखाई है। इसमें कटरीना की जूलरी को लेकर भी जानकारी दी गई है।
डबल ड्रॉप डाउन मंगलसूत्र
शादी पर कटरीना ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए बड़ी सी नथनी पहनी। नथनी में दो बड़ी सफेद मोतियों के साथ एक गोल्डन मोती भी है। उन्होंने इसके साथ कुंदन की माथा-पट्टी को भी चुना। लेकिन अंगूठी के बाद सबसे गौर करने वाली बात उनके मंगलसूत्र को लेकर है। आम तौर पर सिंगल ड्रॉप डायमंड्स वाले मंगलसूत्र का चलन है। लेकिन कटरीना के मंगलसूत्र में डबल-ड्रॉप डाउन डायमंड्स हैं।









