केसीसी, विल्स, अखंड भारत और भारत क्लब को मिला सेमीफाइनल का टिकट

केसीसी, विल्स, अखंड भारत और भारत क्लब को मिला सेमीफाइनल का टिकट

  • – कल रविवार को सुबह सेमीफाइनल, दोपहर में होगा फाइनल मुकाबला

इटारसी। गांधी मैदान (Gandhi Maidan) पर चल रहे चाणक्य कप टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता (Chanakya Cup Tennis Ball Cricket Competition) के आज चार क्वार्टर फाइनल (Quarter Final) मुकाबलों में केसीसी क्लब (KCC Club), विल्स क्लब (Wills Club), अखंड भारत (Akhand Bharat) और भारत क्लब (Bharat Club) ने अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल (Semi-Final) का टिकट पक्का कर लिया है। ये टीमें कल सुबह फाइनल के लिए आपस में मुकाबला करेंगी। फाइनल (Final) मुकाबला दोपहर में 12:30 बजे से खेला जाएगा। सेमीफाइनल में पहला मैच प्रात: 9 बजे केसीसी क्लब बनाम विल्स क्लब के मध्य, दूसरा मैच प्रात: 10 बजे अखंड भारत निर्माता बनाम भारत क्लब के मध्य खेले जाएंगे। आज के सारे मैचों में गेंदबाजों का जलवा रहा और सभी मैच लो स्कोरिंग हुए।

पहला मुकाबला केसीसी और किंग्स इलेवन के मध्य खेला गया। किंग्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 8 ओवर में 53 रन बनाये। जवाब में केसीसी क्लब ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। केसीसी के शिवा 19 गेंद पर 33 रन बनाए जबकि सन्नी ने 2 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। दूसरा मैच सिंध क्लब और विल्स के मध्य खेला गया। सिंध क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 62 रन बनाये। विल्स क्लब ने भी 5 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर दिया। आकाश यादव 2 ओवर, 12 रन पर 3 विकेट को प्लेयर ऑफ द मैच दिया।

तीसरा मैच अखंड भारत निर्माता और वीर शिवाजी क्लब के मध्य खेला गया। अखंड भारत ने पहले खेलते हुए 79 रन बनाये। वीर शिवाजी महज 57 रन ही बना सकी। 2 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट लेने वाले बंटी पटेल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे। चौथा क्वार्टर फाइनल मैच भारत क्लब और वाल्मीकि क्लब के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी कर भारत क्लब ने 85 रन बनाये। वाल्मिीकि क्लब 73 रन पर सिमट गयी। दो ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट लेने वाले सोनू को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

प्रतियोगिता में मैचों का आंखों देखा हाल वरिष्ठ क्रिकेटर और कमेंट्रेटर राकेश दुबे ने सुनाया। स्कोरर मोहित वलेचानी और दीपांशु मालवीय तथा अम्पायर राकेश दुबे, हरीश हनोतिया, कुलदीप रघुवंशी, उत्तम खाड़े और राकेश दुबे थे। आज मैचों के अतिथि डॉ. ताविश अरोरा, कुलदीप रावत, अजय मिश्रा, प्रकाश पहलवान, शेष मेहरा, पार्षद राहुल प्रधान, शिवमंगल सिंह, उद्योगपति अशोक सांवरिया, राजा पांडेय, पवन शुक्ला, जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवाकांत पांडेय, प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार उपाध्याय, अनिल राठी, रोहित सक्सेना, धर्मेन्द्र रणसूरमा, अल्लू जेशी, दिनेश उपाध्याय थे।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!