रितेश राठौर/केसला। मध्य प्रदेश ड्राइवर महासंघ की इटारसी इकाई द्वारा रविवार को केसला ब्लॉक स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने के उद्देश्य से नई कार्यकारिणी का गठन किया। नवगठित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई, जहां सभी सदस्यों ने निष्ठा, ईमानदारी और अनुशासन बनाए रखने का संकल्प लिया।
नई कार्यकारिणी में पदाधिकारी
सर्वसम्मति से केसला ब्लॉक के लिए ब्लॉक अध्यक्ष गेंदालाल प्रजापति, उपाध्यक्ष विजय उईके, सचिव संतोष यादव, महामंत्री आनंद राठौर, मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र राठौर को मनोनीत किया।
संकल्प और उद्देश्य
कार्यकारिणी गठन के अवसर पर सभी सदस्यों ने एक स्वर में जय जगन्नाथ का उद्घोष किया। पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि वे ड्राइवर भाइयों के सम्मान, अधिकारों की रक्षा और उनके बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए सदैव कार्यरत रहेंगे।
संगठन ने विशेष रूप से यह भी संकल्प लिया कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए नशा मुक्ति अभियान चलाया जाएगा। यह चेतावनी भी दी कि जो भी सदस्य संगठन के नियमों और अनुशासन का पालन नहीं करेगा, उसे तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया जाएगा।
वरिष्ठ पदाधिकारियों ने दी शुभकामनाएं
कार्यक्रम में इटारसी इकाई से आए वरिष्ठ पदाधिकारियों ने नवगठित कार्यकारिणी का स्वागत पुष्पमालाओं से किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर इटारसी इकाई के उपाध्यक्ष मनीष विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष गणेश कोड़े, महामंत्री दिनेश यादव, सचिव दीपक सिंह, तथा घोड़ाडोंगरी से आए दशरथ और शंभू साथी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।








