गांधी जयंती पर बापू प्रवास स्मृति कक्ष में लगेगी खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की प्रदर्शनी

गांधी जयंती पर बापू प्रवास स्मृति कक्ष में लगेगी खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की प्रदर्शनी

इटारसी। महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के जन्मदिन पर बापू प्रवास स्मृति कक्ष (Bapu Travel Memorial Room) समिति के सहयोग से खादी ग्रामोद्योग बोर्ड भोपाल (Khadi Village Industries Board Bhopal) द्वारा तीन दिवसीय प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें खादी भंडार के विभिन्न डिजाईन के वस्त्रों एवं उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष जितेंद्र लिटोरिया (Jitendra Litoria) से समिति के संयोजक सुधीर गोठी (Sudhir Gothi) ने मुलाकात में ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि वर्ष 1933 में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी का इटारसी (Itarsi) गोठी धर्मशाला (Gothi Dharamshala) में आगमन हुआ था, उनके इस आगमन तिथि को चिरस्थाई स्मृति बनाए रखने बापू स्मृति कक्ष को तैयार कर 2018 से प्रारंभ किया, जिसमें बापू के जीवन के यादों से जुड़ी साहित्य, एवं सामग्री का अवलोकन युवा पीढ़ी एवं नागरिकों द्वारा किया जाता है।

श्री गोठी के निवेदन पर जितेंद्र लिटोरिया ने कहा कि इस बार गांधी जयंती पर 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक, बापू प्रवास स्मृति कक्ष गोठी धर्मशाला में प्रात: 11 बजे से शाम 8 बजे तक लगेगी जिसमें गांधी जयंती पर नागरिकों को बिक्री पर विशेष छूट का लाभ भी मिलेगा। प्रदर्शनी में अधिक से अधिक नागरिक खादी वस्त्र एवं शहद, हर्बल उत्पाद लेकर विशेष छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर जिला महामंत्री संदेश पुरोहित, सोहागपुर विधायक विजय पाल सिंह, पीयूष शर्मा, सुनील बाजपेई, राम मोहन रघुवंशी, सागर शिवहरे आदि उपस्थित थे।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!