---Advertisement---
Learn Tally Prime

बिजली की समस्याओं पर सोमवार को जमानी सब स्टेशन का घेराव करेगा किसान संघ

By
On:
Follow Us

इटारसी। भरतीय किसान संघ (Bhartiya Kisan Sangh) बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर सोमवार 28 नवंबर को विद्युत सब स्टेशन जमानी का घेराव करेगा। संघ का कहना है कि किसान बिजली संबंधी समस्याओं से बहुत परेशान है और विभाग के अधिकारी किसानों की समस्याओं के निदान पर कुछ भी नहीं कर रहे हैं।

भारतीय किसान संघ के मंत्री सुभाष साध (Indian Farmers Union Minister Subhash Sadh) ने कहा कि वर्तमान में व्याप्त बिजली संबंधी समस्या जैसे अघोषित कटौती, दिन के समय बिजली देने, जले ट्रांसफार्मर बदलने, प्रस्तावित उप सबस्टेशन के निर्माण एवं अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु भारतीय किसान संघ तहसील इटारसी (Bhartiya Kisan Union Tehsil Itarsi) के द्वारा इटारसी डिवीजन के जमानी सबस्टेशन का घेराव 28 नवंबर 2022 को दोपहर 1 बजे से करेगा।

इस दौरान संबंधित अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने किसानों से निवेदन किया है कि अपने अधिकारों की मांग को लेकर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!