बुधवार, जुलाई 3, 2024

LATEST NEWS

Train Info

जानिये, कैसा रहेगा आज मध्यप्रदेश के साथ आपके जिले का मौसम

इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में मानसून सक्रिय है और लगभग हर रोज बारिश हो रही है। प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हो रही है तो कहीं बादलों का मौसम और रिमझिम फुहारों ने गर्मी से राहत दिलायी है। आज सोमवार को भी प्रदेश के ज्यादातर जिलों में गरज-चमक के साथ मध्यम से लेकर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance), ट्रफ लाइन (Trough Line) और मानसून के एक्टिव रहने से मध्यप्रदेश में लगातार नमी मिल रही है और बारिश का दौर जारी है। आज सोमवार को इंदौर (Indore), ग्वालियर ( Gwalior), जबलपुर (Jabalpur), उज्जैन (Ujjain) सहित पूरे प्रदेश में भी मौसम बदला रहेगा।आज 1 जुलाई को 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इधर, 3 जुलाई से एक और स्ट्रॉन्ग सिस्टम (Strong System) एक्टिव होने जा रहा है, जिसके असर से 15 जुलाई तक प्रदेश में अच्छी बारिश होने का अनुमान है।

इन जिलों में बारिश का अनुमान

आज दोपहर में जारी मौसम संबंधी बुलेटिन में उत्तरी भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, रायसेन, सांची, सागर, दमोह, छिंदवाड़ा, जबलपुर, भेड़ाघाट, एपी, कटनी, मैहर, मंडला में बिजली के साथ मध्यम गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। कान्हा, सिवनी, पन्ना, टीआर, मऊगंज, उमरिया,बांधवगढ़ के साथ-साथ दक्षिणी भोपाल/एपी, राजगढ़, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, खंडवा, उज्जैन, महाकालेश्वर, इंदौर, एपी, रतलाम, उदयगिरि में बिजली के साथ हल्की आंधी, दोपहर के समय भीमबेटका, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, मंदसौर, झाबुआ, धार, नरसिंहपुर, पांढुर्ना, डिंडोरी, बालाघाट, सतना, छतरपुर, खजुराहो, रीवा, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, अमरकंटक और शहडोल में मानसून सक्रिय रहने वाला है।

मौसम विभाग के अनुसार अलग-अलग मौसमी प्रणालियां सक्रिय हैं। दक्षिण गुजरात से लगे उत्तर-पूर्व अरब सागर से लेकर मध्यप्रदेश के ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण मजबूती के साथ सक्रिय है तो अन्य चक्रवातीय परिसंचरण मध्यप्रदेश के ऊपर बना है। इन सभी के असर से अरब सागर से प्रदेश तक नमी आ रही है। मध्यप्रदेश के मध्य क्षेत्र में एक ऊपरी हवा का चक्रवात बनने से मानसून दक्षिणी हिस्सों पर अधिक असर दिखाएगा। प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में अच्छी वर्षा की संभावना है। अगले 5 दिन तक आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश जारी रहेगी। 3 जुलाई से पूर्वी बंगाल की खाड़ी में बारिश की एक्टिविटी और तेज होगी, जिससे पूर्वी हिस्से के कई जिलों में 15 जुलाई तक तेज बारिश की संभावना बन रही है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!