जाने 1 जून से अनलॉक में कब खुलेगा बाजार

Post by: Manju Thakur

इटारसी। 1 जून से अनलॉक के साथ भी सुबह 8:00 से दोपहर 3:00 बजे तक बाजार खुलने का रास्ता साफ हो गया है। जिला प्रशासन द्वारा तय नियमों के तहत बाजार खोले जाएंगे नियमों में जिन दुकानों/संस्थाओं को खोलने की अनुमति है, वे सुबह 8 से शाम 3 बजे तक ही खुलेंगे।

नहीं मिलेगा सफाई का समय
जिला प्रशासन से मिले मौखिक निर्देश के बाद स्थानीय प्रशासन ने व्यापारियों को दुकानों की सफाई करने का समय देने का अपना निर्णय वापस ले लिया है। अब व्यापारी 1 जून को सुबह ही अपने संस्थानों की सफाई करने के बाद व्यापार कर सकेंगे। SDM ने बताया कि जिला प्रशासन से उनकी टेलिफोनिक चर्चा हुई है जिसमें वहां से उन्हें निर्देश मिले हैं कि कल ही बाजार खोले जाएंगे। इससे पहले कोई दुकानें नहीं खुलेंगी।

नहीं हटेंगे बैरिकेडिंग
बाजार में वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए प्रशासन ने बैरिकेडिंग नहीं हटाने का फैसला किया है। अभी तक की खबरों के अनुसार सिर्फ एमजी मार्ग पर लगाए गए बैरिकेड ही हटाए जाएंगे। यहां से भी लोगों को पैदल ही बाजार में प्रवेश करना पड़ेगा। ग्राहकों के अलावा दुकानदारों को भी पार्किंग में ही अपने वाहन लगाने पड़ेंगे। बस स्टैंड पर और गांधी मैदान में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। आज SDM ने बैरिकेडिंग व्यवस्था भी देखी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!