जानिये, आपके लोकसभा क्षेत्र में कब डाले जाएंगे वोट, कब होगी मतगणना

Post by: Rohit Nage

इटारसी। लोकसभा (Lok Sabha) के लिए होशंगाबाद-नरसिंहपुर (Hoshangabad-Narsinghpur) और बैतूल-हरदा (Betul-Harda) सीट के लिए 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा। लोकसभा की 543 सीटों के लिए सात चरण में चुनाव होंगे और चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किये जाएंगे। 28 मार्च से 4 अप्रैल तक नामांकन, 8 अप्रैल को नाम वापसी होगी। आज नयी दिल्ली (New Delhi) में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Chief Election Commissioner Rajiv Kumar) ने लोकसभा चुनावों (Lok Sabha elections) की तारीखों की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) में की। इसी के साथ पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है।

उन्होंने बताया कि 31 राज्य और 8 केन्द्र शासित प्रदेश की 543 लोकसभा सीटों पर 96.8 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 47.1 करोड़ महिला, 49.7 करोड़ पुरुष मतदाता हैं। इनमें 1.82 करोड़ नये मतदाता हैं। देश में 85 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं की संख्या 42 लाख है। ये मतदाता चाहेंगे तो उनको घर पर ही मतदान की सुविधा प्रदान की जाएगी। 543 सीटों में 412 सामान्य सीट, 84 अनुसूचित जाति और 47 अनुसूचित जनजाति की सीटें हैं। देश के 10.5 लाख पोलिंग बूथ पर 55 लाख ईवीएम से 1.5 करोड़ पोलिंग स्टाफ मतदान संपन्न करायेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!