केसला/इटारसी। क्षत्रिय राठौर समाज (Kshatriya Rathor Samaj) ने सिवनी मालवा (Seoni Malwa) के छात्र निशांक राठौर (Nishank Rathore) की संदिग्ध मौत की निष्पक्ष जांच एवं आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) से की है। मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन समाज के सदस्यों ने दिया है।
राठौर समाज सुखतवा केसला का मानना है कि छात्र की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है, जिसे पुलिस प्रशासन द्वारा आत्महत्या का रूप प्रदान किया जा रहा है। निशांक राठौर ने भोपाल (Bhopal) में जिस पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर पेट्रोल डलवाया था उस समय वह बार-बार पीछे मुड़कर घबरा कर देख रहा था जिससे ऐसा लगता है कि उसका कोई पीछा कर रहा था। यह पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) में स्पष्ट देखा जा सकता है, इससे ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी मौत षड्यंत्रपूर्वक की गई है।
निशांक राठौर के इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) पर जो पोस्ट (Post) डाली गई है वह पूरी तरह से संदिग्ध है, उसके द्वारा अपने जीवन काल में इस तरह की पोस्ट आज तक नहीं डाली गई और ना ही शेयर की गई। निशांक की मौत को लेकर तो सत्य साधारण रूप से देखने में आ रहे हैं वह गहरे षड्यंत्र के तहत उसकी हत्या किए जाना प्रतीत होता है। उसके मोबाइल (Mobile) की कॉल डिटेल (Call Detail) निकालकर उसके आधार पर विस्तृत जांच गहनता से की जाए। जिससे उसकी मौत की सच्चाई सामने आ सके।
इस अवसर पर क्षत्रिय राठौर समाज केसला, सुखतवा के बंटी राठौर, सुमित भानु प्रताप सिंह राठौर, सुनील राठौर, प्रदीप राठौर, हेमंत राठोर, कमलेश राठौर, सानू राठौर, टेकचंद राठौर, सुदेश, सावन पंकज, तरुण राठौर, दीपक राठौर आदि उपस्थित रहे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
क्षत्रिय राठौर समाज ने की निशांक की मौत की गहनता से जांच की मांग


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com