इटारसी। देश की सेना के 40 वीर जवानों ने पुलवामा (Pulwama) में हुए आतंकी हमले में अपनी शहादत दी थी। सीआरपीएफ (CRPF) के जांबाज सैनिकों की शहादत को सलाम करते हुए उनकी तीसरी पुण्यतिथि पर चोरिया कुर्मी समाज युवा संगठन ने जय स्तंभ चौक (Jaystambh Chowk) पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन युवा नेता नवल पटेल (Naval Patel) के नेतृत्व में किया गया।श्रद्धांजलि सभा में समाज के करीब 100 से अधिक युवाओं ने पुलवामा के शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक नवल पटेल ने कहा कि हमारा पूरा समाज देश की सेना का सम्मान करता है और उनके इस साहस पर हमें गर्व है।
श्रद्धांजलि सभा में संतोष चौरे, शिव जी पटेल, अश्वनी चौरे, मनोज चौधरी, नीरज पटेल, अरुण पटेल, लालजी पटेल, संजीव चौरे, देवीलाल चौरे, गोकुल पटेल, राम नारायण पटेल, बृजेश चौधरी, श्याम चौरे, विजय पटेल, विजय चौरे, मुकेश, निशांत चौधरी, रजनीश झलिया, अशोक चौरे, रामचौरे, प्रदीप पटेल, मनीष पटेल, सुनील बड़कुर, मुकेश पटेल, योगेश चौरे, राहुल चौधरी, रंजीत चौरे, अतुल पटेल, कुलदीप पटेल सहित सभी युवा सदस्यों ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।