शनिवार, जून 29, 2024

LATEST NEWS

Train Info

स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत सेठानी घाट पर किया श्रमदान

नर्मदापुरम। नगर पालिका परिषद (Municipal Council) अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव (Neetu Mahendra Yadav) के निर्देशन पर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉ. प्रशांत जैन (Dr. Prashant Jain) के नेतृत्व में आज शासन से प्राप्त आदेश के परिपालन में प्रधानमंत्री के आह्वान पर गांधी जयंती के उपलक्ष में विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा का तट सेठानी घाट (Sethani Ghat) पर नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम टीम के साथ स्कूल कॉलेज की छात्र-छात्राएं भोपाल (Bhopal) से श्रमदान के लिए आए तिब्बत पुलिस (Tibet Police), सीआईएसएफ (CISF) के जवान एवं भाजपा के जिला अधिकारी एवं सदस्यों ने 1 घंटे निरंतर श्रमदान किया। संपूर्ण घाट की सफाई कार्य कर कचरे को घाट से बाहर स्वच्छता वाहन में एकत्र किया एवं घाट क्षेत्र के आसपास पॉलिथीन का उपयोग न करने एवं स्वच्छता शपथ कराई गई।

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम संपूर्ण शहर के विभिन्न स्थान सभी सार्वजनिक सुलभ शौचालय पर किया एवं शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाए रखने सभी सामाजिक धार्मिक के 30, स्वयंसेवी संस्थान के 60, शासकीय कन्या शाला स्कूल के 125, शांति निकेतन स्कूल के 175, सरवाइवट कॉन्वेंट स्कूल के 250, तिब्बत पुलिस 90, सीआईएसएफ के सैनिक 160, गणमान्य नागरिक 450, सभी जिला के 55, अधिकारी कर्मचारी शासकीय एवं प्राइवेट बैंकों के 80 अधिकारी कर्मचारी, नगर पालिका के 220 अधिकारी कर्मचारी, सुलभ इंटरनेशनल के 45 एवं मीडिया के 30 सदस्यों की मौजूदगी में अलग-अलग स्थान पर श्रमदान के लिए सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!