---Advertisement---

श्रम शक्ति यात्रा से देंगे पानी बचाने का संदेश

By
On:
Follow Us

सिवनी। श्रम शक्ति यात्रा (Shram Shakti Yatra) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का आज 27 फरवरी 2021 को सिवनी (Seoni)जिले के लखनादौन ब्लाक (Lakhnadoun Block), के गांव मोहगांव (Mohgaon) से शुभारंभ हुआ। यात्रा में एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रनसिंह (Ranasingh), राष्ट्रीय महासचिव अनीश भाई (Aneesh Bhai), मध्य प्रदेश के राज्य संयोजक डोंगर शर्मा (Dongar Sharma), श्रम शक्ति अभियान के संयोजक संतोष सिंह (Santosh Singh) ने आज श्रमदान कर तालाब से शुभारंभ करते हुआ साथियों के साथ संवाद किया। यह यात्रा मध्य प्रदेश के कई हिस्सों, जिलों में जाएगी । प्रदेश में यह यात्रा पानी बचाने का संदेश देगी। मोहगांव में साठ श्रमिक तालाब निर्माण कर रहे हैं, इसमें पंचायत भी सहयोग कर रही है।
कोरोना महामारी के कार्यकाल में एकता परिषद पिछले एक माह से पूरे मप्र में श्रमशक्ति अभियान चला रहा है। आज मोहगांव में संवाद कर यात्रा प्रारंभ की गई। आज यहां से एकता परिषद के संस्थापक राजाजी (Rajaji) श्रमशक्ति यात्रा प्रारंभ करने वाले थे, लेकिन महाराष्ट्र (Maharashtra)से मप्र में प्रवेश को लेकर कोविड (Kovid)के नियमों के कारण उनका आना नहीं हो सका। इसलिए एकता परिषद ( Ekta Parishad)के अन्य पदाधिकारियों ने यात्रा प्रारंभ की। यह यात्रा पूरे मप्र में दो हफ्ते में जाएगी। प्रदेश में 50 स्थानों पर श्रमदान किये हैं। कोरोना महामारी के दौर में घर नहीं बैठकर श्रम के माध्यम से प्रदेश निर्माण में योगदान देंगे, जल संरक्षण का काम करेंगे।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!