---Advertisement---

Ladli Behna Yojana List 2023 : इस लिस्‍ट में नाम नहीं तो नहीं मिल पाएगा लाड़ली बहना योजना का लाभ, अपना नाम देखने के लिए क्लिक करें

By
Last updated:
Follow Us

लाड़ली बहना योजना अनंतिम सूची 2023 (Ladli Behna Yojana List 2023)

Ladli Behna Yojana List 2023 : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 मार्च 2023 को लाड़ली बहना योजना को आंरभ किया गया है। जिसके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी हैं। इसके बाद शासन की तरफ से अनंतिम सूची भी जारी हो चुकी हैं।

लाडली बहन योजना लिस्ट में जिन महिलाओं का नाम शामिल होगा केवल उन्‍हीं को सरकार द्वारा प्रतिमाह 1000 रुपए यानी सालाना 12000 रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर होकर अपना जीवन यापन कर सकेगी। यह आर्थिक सहायता राशि सीधे लाभार्थी महिलाओं बैंक खाते डाली जाएगी।

वह महिलाएं जिन्‍होंने लाडली बहना योजना का आवेदन किया हैं उन्‍हें यह जरूर देखना चाहिए की लिस्‍ट में उनका नाम हैं या नहीं?

लाडली बहना योजना लिस्ट कैसे चेक करें ?

  • आवेदक महिला को लिस्‍ट में नाम चेक करने के लिए सबसे पहले लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने होमपेज ओपन हो जाएगा वहा आपको ‘’अनंतिम सूच’’ या “Ladli Behna Yojana Beneficiary List” लाभार्थी सूची के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालें और “ओटीपी भेजे” पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके रजिस्‍ट्रर मोबाइल नबंर पर एक ओटीपी आएगा। वह ओटीपी आपको दर्ज करके क्लिक कर देना हैं।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, इसमें आपको पूछे गए विवरण जैसे नाम, जिला, ब्लॉक आदि सेलेक्ट कर लेना है।
  • सारे डिटेल्स सही से भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, नई अनंतिम लाभार्थी सूची आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी।

मध्‍य प्रदेश लाड़ली बहना योजना जानकारी (Madhya Pradesh Ladli Behna Yojana Details)

योजना का नाममध्‍यप्रदेश लाड़ली बहना योजना (Madhya Pradesh Ladli Behna Yojana)
शुरूआत की गईमुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा
संबंधित विभागमहिला एवं बाल विकास विभाग
लाभार्थीमध्‍यप्रदेश की महिलाएं
सहायता12,000 रुपए प्रति वर्ष
आधिकारिक वेबसाइट क्लिक करें
Ladli Behna Yojana List 2023

Top 20 Vacancy : विभिन्‍न विभागों में निकली बंपर भर्ती, आज ही करें आवेदन

लाड़ली बहना योजना क्या है? (What is Ladli Bahna Yojana)

Ladli Behna Yojana Form : मध्‍यप्रदेश लाड़ली बहना योजना की शुरुआत 28 जनवरी 2023 को नर्मदा जयंती के शुभ अवसर पर मध्‍यप्रदेश राज्‍य के मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा की गई। इस योजना के अन्‍तर्गत राज्‍य में रहने वाली सभी महिलाओं को 1000 रूपये प्रतिमाह सरकार की तरफ से दिया जाएगा।

इस योजना का लाभ राज्‍य मे रहने वाली सभी महिलाओं को मिलेगा। इस योजना के माध्‍यम प्रदेश मेंं रहने वाली बहनों को उच्च शिक्षा मिलने में कभी सुधार आएगा। इस योजना पर सरकार द्वारा एक वर्ष में 12 हजार करोड़, पांच वर्षों में 60 हजार करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा।

इस योजना में यदि कोई महिला पहले से किसी योजना जैसे पेंशन, लाडली लक्ष्मी योजना, संबल योजना आदि के अंतर्गत लाभ उठा रही है, वें भी इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।

नई योजना : मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना केे अंतर्गत मिलेगी गरीबों को नि:शुल्‍क भूमि, जल्‍द करें आवेदन

लाड़ली बहना योजना का उद्देश्य क्या है? (What is the purpose of Ladli Bahna Yojana)

लाड़ली बहना योजना का मुख्‍य उद्देश्य राज्‍य में रहने वाली महिलाओं के भविष्य को उज्जवल बनानेे में मदद करना है जिससे उन्‍हें ज्‍यादा से ज्‍यादा उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त हो सकें। इस योजना से महिलाओं के प्रति लोगों में सकारात्मक सोच एवं उनके लिंग अनुपात में सुधार के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की शुरुआत की है।

इस योजना के माध्‍यम से राज्‍य की आर्थिक रूप से कमजोर गरीब बहने, चाहें वें (जनरल, अन्‍य पिछड़े वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति की हो इस योजना में राज्‍य में वाली सभी बहनों को एक 1000 रुपए हर महीने यानि वर्ष भर में 12000 रूपये सीधे बैंक खाते में दियें जाएगें। जिससे वह आर्थिक रूप से मजबूत हो सकेंगी।

लाड़ली बहना योजना के लाभ (Benefits of Ladli Behna Yojana Form)

  • लाड़ली बहना योजना में सरकार द्वारा राज्‍य में रहने वाली महिलाओं को 1000 रूपये प्रतिमाह ‘12000’ प्रतिवर्ष की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
  • इस योजना का लाभ राज्‍य में रहने वाली सभी वर्ग की महिलाओं को दिया जाएगा।
  • इस योजना से जो लाभ प्राप्त होगा, उससे बेटियों सशक्त और आत्मनिर्भर बन पाएगी।
  • इस योजना में जो लाभ की धनराशि सीधे बेटियों के खाते में जमा कराई जाएगी।
  • यदि कोई महिला पहले से किसी भी योजना के तहत लाभ उठा रही है तो वेंं भी इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।
  • पेंशन पाने वाली महिलाएं भी इस योजना का लाभ लें सकती हैं।

लाड़ली बहना योजना की पात्रता (Eligibility for Ladli Behna Yojana Form)

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक महिला को मध्यप्रदेश राज्य का मूल निवासी होनी चाहिए।
  • महिला स्कूल या कॉलेज की विद्यार्थी नहीं होनी चाहिए।
  • परिवार का कोई भी सदस्य आय कर दाता या सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
  • जिन महिलाओं के परिवार आयकर दाता की श्रेणी में आते हैं तो उन्हें इस योजना के अंतर्गत शामिल नहीं किया जायेगा।
  • यदि कोई भी महिला पहले से किसी योजना जैसे पेंशन, लाडली लक्ष्मी योजना, संबल योजना आदि के अंतर्गत लाभ उठा रही है तो उसे भी इस योजना के तहत अलग से लाभ पहुंचाया जायेगा।

नई योजना : मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना से मिलेगा बेरोजगारों को लाभ जानें आवेदन प्रक्रिया 2023

लाड़ली बहना योजना की आवश्यक दस्तावेज (Required documents of Ladli Behna Yojana Form)

  • आवेदक का आधार कार्ड, पेन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड।  
  • आवेदक का मूलनिवासी प्रमाण पत्र।  
  • आवेदक का जन्‍म प्रमाण पत्र।  
  • आवेदक की बैंक पासबुक।
  • आवेदक का मोबाइल नंबर।
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो

Ladli Behna Yojana Form का आवेदन कैसे करें

मध्यप्रदेश लाडली बहना योजना का आवेदन करके इसका लाभ लेना चाहते हैं। वें महिलाए नीचे दी गई लिंक के माध्‍यम से आवेदन फार्म भरकर संबंधित दस्‍तावेजो को लगाकर 5 मार्च 2023 से अपने नजदीकी आगनबाड़ी में जाकर आवेदन कर सकती है। साथ ही इस योजना के आवेदन के लिए विभिन्‍न आगनबाड़ी केन्‍द्रों और पंचायत में कैंप का भी आयोजन किया जाएगा। चयनित महिलाओं को 10 जून 2023 से प्रत्‍येक माह की 10 तारीख तक उनके बैंक खाते में 1000 रुपये मिलेंगे।

लाड़ली बहना योजना लिस्‍ट में नाम देखेंयहां क्लिक करें
लाड़ली बहना योजना आवेदन फार्म डाउनलोडयहां क्लिक करें
अधिकारिक बेबसाइटयहां क्लिक करें
Ladli Behna Yojana Form

FAQ

प्रश्‍न 1 : मध्‍यप्रदेश लाड़ली बहना योजना की घोषणा कब और किसने की?

Ans : लाड़ली बहना योजना की घोषण मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने नर्मदा जयंती के शुभ अवसर पर की।

प्रश्‍न 2 : मध्‍यप्रदेश लाड़ली बहना योजना का लाभ किसे मिलेगा?

Ans : इस योजना का लाभ सभी वर्ग की महिलाओं को मिलेगा।

प्रश्‍न 3 : मध्‍यप्रदेश लाडली बहना योजना क्या है?

Ans : लाड़ली बहना योजना महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान कराएगी।

प्रश्‍न 4 : मध्‍यप्रदेश लाड़ली बहना योजना में कितने रूपये मिलेंगे?

Ans : 1,000 रूपये प्रतिमाह

प्रश्‍न 5 : लाड़ली बहना योजना की लिस्‍ट कैसेंं देखें ?

Ans : आप बताए गए स्‍टेप्‍स से लाड़ली बहना योजना की लिस्‍ट देखे सकते हैं।

प्रश्‍न 6 : लाडली बहना योजना में अपना नाम कैसे देखें?

Ans : आप बताए गए स्‍टेप्‍स से लाड़ली बहना योजना की लिस्‍ट देखे सकते हैं।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Nagarpalika Narmadapuram
Noble Computer Services, Computer Courses

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Narmadanchal News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.