मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना से मिलेगा बेरोजगारों को लाभ जानें आवेदन प्रक्रिया 2023

Post by: Aakash Katare

मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना

मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना 2023 (Chief Minister Skill Promotion Scheme 2023)

योजना का नाममुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना 2023
शुरूआत की गईमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा
लाभार्थीमध्‍यप्रदेश राज्य के युवा
उद्देश्यरोजगार प्रशिक्षण प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाईटssdm.mp.gov.in
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना 2023

मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना क्‍या हैं  

मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना की शुरूआत मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा की गई हैं। इस योजना के अंतर्गत मध्‍यप्रदेश राज्य के लगभग 2.5 लाख युवाओं को निशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिसके बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर प्राप्‍त होगें और उनके जीवन स्तर में सुधार आएगा।

इस योजना के माध्‍यम से बेरोजगारी को कम किया जा सकता है। इस योजना के लिए राज्‍य सरकार ने 254.78 करोड़ का बजट निर्धारित किया है। मध्‍यप्रदेश राज्‍य के वह युवा जो इस योजना के अंतर्गत नि:शुल्‍क प्रशिक्षण प्राप्‍त करना चाहते हैं। वह नीचे दी गई लिंक के माध्‍यम से आवेदन कर निशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्राप्‍त कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना उद्देश्य (Chief Minister Skill Promotion Scheme Objective)

मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना का मुख्य उद्देश्य मध्यप्रदेश के सभी बेरोजगार युवाओं के कौशल को विकसित करके उनको रोजगार प्राप्त करने में मदद करना है। इस योजना के अंतर्गत सरकार नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जिससे युवाओं को रोजगार मिलने में मदद होगी।

मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना लाभ (Chief Minister Skill Promotion Scheme Benefits)

  • इस योजना के अंतर्गत मध्‍यप्रदेश राज्‍य के लगभग 2.5 लाख बेरोजगार युवाओं को निशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना में 15 दिन से 9 महीने तक नि:शुल्‍क कौशल प्रशिक्षण ट्रेनिंग प्रदान की जाती है।
  • इस योजना में नि:शुल्‍क प्रशिक्षण प्राप्‍त बेरोजगार युवा रोजगार प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
  • इस योजना के माध्यम से सभी बेरोजगार युवाओं के जीवन स्तर में काफी सुधार आएगा और वह आत्मनिर्भर बनेंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय मापदंडों के अनुसार तकनीकी तथा व्यवसाय कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण लेकर बेरोजगार स्‍वंय का व्यवसाय शुरू कर सकते है।

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के अन्‍तर्गत सरकार देगी युवाओं को 8 हजार रुपए प्रतिमाह, ऐसे उठाएं लाभ  

मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना पाठ्यक्रमों की सूची (Chief Minister Skill Promotion Scheme List of Courses)

01एग्रीकल्चरट्रैक्टर ऑपरेटर (3 माह) माइक्रो इरिगेशन टेक्निशियन (3 माह)
02अपैरल मेड अपस एंड होम फर्निशिंगस्विंग मशीन ऑपरेटर (4 माह) सेल्फ एंप्लॉयड टेलर (5 माह)
03आटोमोटिवटैक्सी ड्राइवर (6 माह) आटोमोटिव सर्विस टेक्निशियन (टू एंड थ्री व्हीलर) (6 माह)
04कैपिटल गुड्समैनुअल मेटल आर्क वेल्डिंग/ शिल्डिंग मेटल आर्क वेल्डर (6 माह) Fitter- इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक असेंबली (6 माह) Fitter- मैकेनिकल असेंबली (6 माह) सीएनसी ऑपरेटर ट्रेनिंग (5 माह)
05कंस्ट्रक्शनअसिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन (3 माह) बार वेंडर एंड स्टील फिक्सर (3 माह) मेसन जनरल  (3 माह)  कंस्ट्रक्शन पेंटर एंड डेकोरेटर (3 माह)  
06डोमेस्टिक वर्करजनरल हाउस कीपर (2 माह)
07इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयरडीटीएच सेट टॉप बॉक्स इंस्टॉलेशन एंड सर्विस टेक्निशियन (2 माह) फील्ड टेक्निशियन- कंप्यूटिंग एंड पेरिफेरल (दो से तीन माह) सीसीटीवी इंस्टॉलेशन टेक्निशियन (दो से तीन माह)  मोबाइल फोन हार्डवेयर रिपेयर टेक्निशियन (दो से तीन माह)  फील्ड टेक्निशियन होम अप्लायंस (दो से तीन माह)
08फूड प्रोसेसिंगपिकल मेकिंग टेक्नीशियन (2 माह) जेम, जेली एंड केचप प्रोसेसिंग टेक्निशियन (2 माह) बेकिंग टेक्नीशियन (2 माह)
09फर्नीचर एंड फिटिंग्सकारपोरेट वुडन फर्नीचर (3 माह)
10ग्रीन जॉब्ससोलर पीवी इंस्टॉलर (सूर्यमित्र) (2 माह  सोलर पीवी इंस्टैलर (इलेक्ट्रिकल) (2 माह)  सोलर पीवी इंस्टलर (सिविल) (2 माह)
11आईटी एंड आईटीईएसडॉमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर (3 माह)
12प्लंबिंगप्लंबर जनरल (4 माह)
13रिटेलरिटेल ट्रेनी एसोसिएट (2 माह) रिटेल सेल्स एसोसिएट (2 माह) डिस्ट्रीब्यूटर सेल्समैन (2 माह)
14सिक्योरिटीसिक्योरिटी गार्ड (2 माह)
15टेलीकॉमटेलीकॉम टावर टेक्निशियन (3 माह) ऑप्टिकल फाइबर टेक्निशियन (4 माह)
16टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटीट्रैवल कंसलटेंट (2 माह)
17बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज एंड इंश्योरेंस (बीएफएसआई)अकाउंट एग्जीक्यूटिव (2 माह) लाइफ इंश्योरेंस एजेंट (3 माह)
मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना 2023

मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना पात्रता (Chief Minister Skill Promotion Scheme Eligibility)

  • इस योजना का आवेदन करने वाले उम्‍मीदवार को मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना का आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार की आयु कम से कम 15 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए उम्‍मीदवार कम से कम कक्षा 8वीं पास होना चाहिए।

PMKVY 4.0 : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना फ्री ट्रेनिंग के साथ पाए 8 हज़ार रूपए, ऐसे करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना आवश्यक दस्तावेज (Chief Minister Skill Promotion Scheme Required Documents)

  • आवेदक के पास आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, या पेन कार्ड होना चाहिए।
  • आवेदक के पास मध्‍यप्रदेश राज्‍य का मूल निवासी प्रमाण होना चाहिए।
  • यदि आवेदक विकलांग है तो विकलांगता प्रमाण पत्र।
  • आवेदक की अंकसूची।
  • आवेदक का जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र।
  • आवेदक की बैंक पासबुक।  
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो।  
  • आवेदक का स्‍वंय का मोबाइल नबंर।

मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना आवेदन प्रक्रिया 2023 (Chief Minister Skill Promotion Scheme Application Process 20230

यदि आप इस योजना का आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नीचे दी गई टिप्‍स को फॉलो करना होगा।

  • मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना का आवदेन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अधिकारिक बेवसाइट प जाते ही आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • इसके बाद आपको आवेदन करें के विकल्‍प पर क्लिक कर देना हैं।
  • क्लिक करते ही आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा।
  • आपको इस पंजीकरण फॉर्म में पूछी गई समस्‍त महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि नाम, आधार नंबर, पता आदि को ध्‍यानपूर्वक दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको ओटीपी भेजें का विकल्प दिखाई दिगा आपको उस विकल्‍प पर क्लिक कर देना हैं।
  • क्लिक करते ही आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। जिसे आपको ओटीपी बॉक्स में भरना होगा।
  • इसके बाद आपको आपको सबमिट करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • सबमिट करते ही आपके पास पंजीकरण आईडी और पासवर्ड ईमेल और मोबाईल नबंर पर प्राप्‍त हो जाएगा।
  • इस पंजीकरण आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके आप लॉगइन कर सकते हैं और अपना ऑनलाइन स्थिति देख सकते हैं।

समर्थ योजना : वस्त्र मंत्रालय द्वारा दी जायेगी निशुल्‍क ट्रेनिंग जाने सम्‍पूर्ण जानकारी 2022

Leave a Comment

error: Content is protected !!