समर्थ योजना : वस्त्र मंत्रालय द्वारा दी जायेगी निशुल्‍क ट्रेनिंग जाने सम्‍पूर्ण जानकारी 2022

Post by: Aakash Katare

समर्थ योजना

सर्मथ योजना जानकारी, समर्थ योजना क्‍या हैं, उद्देश्य, लाभ, आवश्यक दस्तावेज, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जाने सम्‍पूर्ण जानकारी 2022 

सर्मथ योजना जानकारी (Samarth Scheme Information)

योजना का नामसमर्थ योजना 2022
शुरू की गयीकेंद्र सरकार द्वारा
मंत्रालयवस्त्र मंत्रालय भारत सरकार
लाभार्थीदेश के नागरिक
उद्देश्यकपड़ा उत्पादन में वृद्धि और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना
आवेदन प्रकियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटsamarth-textiles.gov.in

समर्थ योजना क्‍या हैं (What Are Samarth Scheme)

समर्थ योजना

समर्थ योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा वर्ष 2017 में की गई थी। इस योजना में 3 वर्ष में लगभग 10 लाख युवाओं/युवतियों को कौशल प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना का के अर्न्‍तगत प्रशिक्षण लेकर उम्‍मीदरवार स्‍वंय का कपडा उघोग प्रारम्‍भ कर सकते हैं। इस योजना के लगभ्‍ग दस लाख बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होगा। समर्थ योजना में वस्त्र उत्पादन वृद्धि के लिए लागू किया गया है जिसमें कपड़ा उत्पाद को भी बढ़ावा मिल सके और साथ ही रोजगार के अवसर भी मिल सके। इस योजना में महिलाओं को पहले प्राथमिकता दी जाएगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार को का ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा।

समर्थ योजना उद्देश्य (Samarth Scheme Objectives)

समर्थ योजना

इस योजना का मुख्‍य उद्देश्‍य कपडा उघोग प्रशिक्षण देकर नागरिकों का हित और कपडा उघोग को बढाना है। जिससे देश में बढ़ रही बेरोजगारी जैसी समस्‍या को हल किया जा सकें और कपड़ा उत्पादन का ज्‍यादा से ज्‍यादा व्‍यापार शुरू किया जा सकें। भारत देश में कपडा उघोगों उत्पादन क्षमता कम है जिससे की सरकार को जो भी चीजे मंगानी होती है वो बाहर देशों से ही आयात करना पड़ता है ऐसे में लोगों को ही काफी हॅानि का सामना करना पड़ता हैं।

समर्थ योजना से महिलाओं को होगा लाभ (Women Will Benefit From Samarth Scheme)

समर्थ योजना के महिलाओं को पहले प्राथमिकता दी जाऐगी क्‍योंकि कपड़ा उघोगों में कार्य करने वाली सबसे अधिक महिलायें है। कपड़ा उत्पादन में हमारे देश में 75 प्रतिशत महिलायें कार्य करती है। महिलाओं का इस योजना के अन्‍तर्गत निशुल्‍क प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा जोकि महिलाओं के लिए काफी लाभ दायक होगा।

समर्थ योजना के अंतर्गत निशुल्‍क प्रशिक्षण (Free training under Samarth scheme)

  • तैयार परिधान
  • भुने हुए कपड़े
  • धातु हस्तकला
  • हथकरघा
  • हस्तकला
  • कालीन आदि।

यह भी पढें : मध्यप्रदेश जनसुनवाई पोर्टल क्या हैंं जाने सम्‍पूर्ण जानकारी 2022

योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required To Apply For The Scheme)

समर्थ योजना

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का राशन कार्ड
  • आवेदक का मूलनिवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक स्‍वंय का मोबाइल नंबर
  • आवेदन की पासपोर्ट साइज फोटो

योजना के लाभ और विशेषताएं (Benefits And Features of The Scheme)

समर्थ योजना

  • इस योजना के तहत वस्त्र उत्पादन को बढ़ावा दिया जायेगा। जिससे की विश्व व्‍यापार में भारत के निवेश की क्षमता ज्‍यादा होगी।
  • इस योजना अन्‍तर्गत सभी सम्मिलित उम्मीदवारों को कपड़े उघोगों से जुड़ा निशुल्‍क प्रशिक्षणों दिया जायेगा जिससे उम्‍मीदरवार अपना खुद का उघोग शुरू कर सकेगें।
  • इस योजना के तहत उम्‍मीदवार प्रशिक्षण ले कर स्‍वंय का उघोग शुरू करना चाहता हैं तो इस उघोग को शुरू करनें में सरकार आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करेगें।
  • इस योजना के तहत वर्ष 2025 तक वस्त्र उत्पादन क्षेत्र में $ 300 बिलियन युवक/युवतियों को प्रशिक्षण दिया जाऐगा।
  • समर्थ योजना के अन्‍तर्गत 18 राज्यों ने ने हस्‍ताक्षर कियें हैं। जिसमें से 10 लाग नागरिकों को कपड़ा उद्योग के बारे में कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा।
  • इस योजना के तहत वस्त्र उद्योग के साथ साथ हथकरघा, रेशम उत्पादन, धातु हस्तकला, भुने हुए कपड़े, कालीन आदि वस्तुएं बनाने का भी निशुल्‍क प्रशिक्षण दिया जाऐगा।
  • इस योजना से देश में बढ़ रही बेरोजगारी जैसी समस्‍या को कम किया जा सकता हैं।

समर्थ योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (Samarth Scheme Online Registration Process)

इस योजना के अन्‍तर्गत आवदेन करने के लिए नीचे दिए गयें स्टेप्स को फॉलों करें।

  • समर्थ योजना का आवदेन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद सामने होम पेज खुल जायेगा। आपको रजिस्ट्रेशन करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते हैं आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर सामने आ जायेगा।
  • इस फॉर्म में आपको इस प्रकार जानकारी पॅूछी जाऐगी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, ई-मेल आईडी, जन्मतिथि, राज्य, जिला, पता, ट्रेनिंग सेंटर आदि इन सभी जानकारी को दर्ज करना होगा।
  • आवेदन फार्म को भरने के बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप इस योजना के अन्‍तर्गत आवेदन कर सकतें हैं।

लॉगिन कैसे करें (How to login)

  • लॉगिन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा। आपको होम पेज में एमपनेलमेंट लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करें करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपको नए पेज में आपको यूजर टाइप, ई-मेल आईडी, पासवर्ड दर्ज करने के बाद कैप्चा दर्ज करके लॉगिन्‍ के बटन पर क्लिक करना होगा
  • लॉगिन के बटन पर क्लिक करते ही लॉगिन हो जायेगा।

भारत के इन राज्‍य के लोगा समर्थ का लाभ ले सकेगें (People of these states of India will be able to take advantage of Samarth scheme)

  • मध्य प्रदेश
  • उत्तर प्रदेश
  • अरुणाचल प्रदेश
  • जम्मू कश्मीर
  • करेला
  • मिजोरम
  • तमिल नाडु
  • तेलंगाना
  • आंध्र प्रदेश
  • आसाम
  • त्रिपुरा
  • कर्नाटक
  • ओड़िशा
  • मणिपुर
  • हरियाणा
  • मेघालय
  • झारखंड
  • उत्तराखंड

हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

  • Helpline Number- 18002587150
  • Email- samarth-mot@gov.in

Leave a Comment

error: Content is protected !!