खाटू श्याम रसोई नियमित प्रारंभ, अब नहीं रहेगा कोई भूखा

खाटू श्याम रसोई नियमित प्रारंभ, अब नहीं रहेगा कोई भूखा

विधायक डॉ सीतासरण शर्मा एवं नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने किया शुभारंभ

खाटू श्याम रसोई घर में प्रतिदिन शाम को एक घंटा बांटा जाएगा भोजन

इटारसी। आज से इटारसी के उन गरीब, असहाय, अनाथों, स्टेशन और नगर में घूम रहे जरूरमंदों के लिए प्रतिदिन शाम 7 बजे से 8 बजे तक खाटू श्याम रसोई घर में खिचड़ी/भोजन का वितरण प्रारंभ हो गया है।

पुलिस थाना के बगल में आजीविका केंद्र के पास इस पुण्य कार्य की शुरुआत 1 जनवरी से प्रारंभ हो गई है। इसमें इटारसी के दयावान भी इस पुण्य कार्य में भागी बनें इसका भी विकल्प दिया गया है। संचालक मनीष ठाकुर एवं विक्रम सिंह भाट ने संयुक्त रूप से बताया कि कई बार ब्रिज के पास, हनुमान मंदिर और स्टेशन, बस स्टैंड और जय स्तंभ के पास भूखे लोगों को देखकर खाना खिलाया जाता रहा है। तब हम लोगों ने सोचा क्यों न एक ऐसी रसोईघर की स्थापना की जाए कि हमेशा इस ज्वलंत समस्या को समाप्त कर दें। इसी क्रम में हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा का संकल्प लेकर खाटू श्याम रसोईघर की शुरुआत 1 जनवरी 2023 से प्रारंभ की है।

इटारसी बनेगा मिसाल : विधायक

  • गरीब अनाथ बेसहारा लोगों के लिए निश्चित ही खाटू श्याम रसोईघर एक बड़ा सहारा बनेगी। इसके लिए संचालक मनीष ठाकुर और विक्रम बधाई के पात्र हैं। इसके तर्ज पर क्षेत्र के अन्य स्थानों पर भी इस तरह के लंगर खोले जाने की उम्मीद भी बढ़ेगी।
  • डॉ सीताशरण शर्मा, विधायक
  • यह अनुकरणीय कार्य है, मानव सेवा के इस प्रकल्प में हमेशा सहयोग और भागीदारी रहेगी
  • पंकज चौरे, नपाध्यक्ष
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!