नर्मदापुरम। युवाओं को सामाजिक बदलाव की दिशा में प्रेरित करने हेतु ‘लक्ष्यार्थ – ए यूथ कॉन्फ्रेंस फॉर चेंज’ का आयोजन मुस्कान संस्था, इटारसी में 19 जुलाई 2025, शनिवार को किया जा रहा है।
आयोजन समिति के प्रतिनिधि पलाश दुबे ने बताया कि यह सम्मेलन सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगा और इसमें जिलेभर के युवाओं को वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध लेखन, युवा मंच, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और अन्य प्रतिभा प्रदर्शनों के माध्यम से भागीदारी का अवसर मिलेगा। यह कार्यक्रम युवाओं की नेतृत्व क्षमता, अभिव्यक्ति और समाज सेवा की भावना को आगे लाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम का समापन सत्र दोपहर 1 बजे आयोजित होगा, जिसमें प्रतिनिधि सांसद दर्शन सिंह चौधरी एवं सांसद श्रीमती माया नारोलिया को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा द्वारा की जाएगी। साथ ही कलेक्टर एवं जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी कायक्रम में आमंत्रित किया गया है।
मुस्कान संस्था के अध्यक्ष मनीष सिंह ठाकुर ने बताया कि यह सम्मेलन युवाओं को केवल मंच प्रदान नहीं करेगा, बल्कि उन्हें समाज के प्रति उत्तरदायित्व के लिए भी प्रेरित करेगा। सभी प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र भी प्रदान किए जाएंगे, जो उनके योगदान और भागीदारी का सम्मान दर्शाएंगे।
लक्ष्यार्थ के माध्यम से नर्मदापुरम जिले में पहली बार ऐसा मंच तैयार किया जा रहा है, जो युवाओं को नेतृत्व, संवाद और सामाजिक सक्रियता की दिशा में एकजुट करता है। आयोजकों ने अधिक से अधिक युवाओं से इस परिवर्तनकारी सम्मेलन में शामिल होने का आह्वान किया है।