गांधी मैदान पर दोस्ताना क्रिकेट मैच में एलसीए ने आरसीए को हराया

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। गांधी मैदान पर क्रिकेट का प्रशिक्षण ले रहे लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी के प्रशिक्षु और रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान पर राजेन्द्र क्लब के शिविर में प्रशिक्षण ले रहे खिलाडिय़ों के मध्य आज गांधी मैदान पर एक दोस्ताना मैच खेला गया। यह मैच लक्ष्य क्रिकेट अकादमी के खिलाडिय़ों ने जीत लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान लक्ष्य टीम ने मात्र 16 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 240 रन का विशाल स्कोर बना डाला।

कप्तान यश ने शानदार कप्तानी पारी खेलते हुए धुआंधार मात्र 38 बाल पर 111 रन (9 चौके और 10 छक्के) ठोंक दिए। एक समय तो ऐसा लग रहा था जैसे युवा शुभमन गिल का क्लोन आतिशी बल्लेबाजी कर रहा था। अपनी इस पारी से यश ने उन्हें कप्तान बनाए जाने के फैसले की उचित ठहराया। टीम के उप कप्तान हिमांशु ने 9 चोकों की सहायता से 42 रनों की चमकीली पारी खेली। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम 100 रनों के भीतर सिमट गई।

अद्भुत प्रतिभा के धनी उभरते हुए हरफनमौला 13 साल के वीर ने पहले ही ओवर में 2 विकेट के साथ एक खिलाड़ी को रन आउट कर अपनी प्रतिभा के दर्शन करा दिए। आज लक्ष्य की पूरी टीम की फील्डिंग व फाइटिंग स्पिरिट जबरदस्त रही है। धुरपन से आने वाले दोनों युवा गेंदबाजों सौरभ व उनके जोड़ीदार ने शानदार बॉलिंग करते हुए 2- 2 विकेट लिए। अपने पहले ही मैच में शतक के साथ टीम को जीत दिलाने वाले यश ने अपनी कप्तानी का सिक्का जमा दिया। इस जीत पर कोचिंग स्टाफ के सभी सदस्यों का दिल खुशी से उछल रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!